संदेश

अंतरराष्ट्रीय लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

💉 HIV रोकथाम के लिए FDA ने Lenacapavir इंजेक्शन को दी मंजूरी, WHO ने की तारीफ

चित्र
💉 HIV रोकथाम के लिए FDA ने Lenacapavir इंजेक्शन को दी मंजूरी, WHO ने की तारीफ 📸 Lenacapavir इंजेक्शन (स्रोत: WHO) नया मंज़र न्यूज़ डेस्क: HIV से बचाव के लिए एक बड़ी उपलब्धि सामने आई है। अमेरिकी संस्था FDA ने Lenacapavir नामक इंजेक्शन को मंजूरी दे दी है। यह दवा साल में सिर्फ दो बार ली जाती है और लंबे समय तक सुरक्षा प्रदान करती है। WHO (विश्व स्वास्थ्य संगठन) ने इस मंजूरी का स्वागत किया है और बताया कि यह कदम HIV से बचाव की दिशा में बेहद अहम साबित होगा। Lenacapavir का ट्रायल PURPOSE 1 और PURPOSE 2 में हुआ था, जिसमें इसके सुरक्षा और प्रभाव को लेकर सकारात्मक नतीजे मिले। WHO के मुताबिक, यह दवा HIV से बचाव के लिए पहले से मौजूद विकल्पों जैसे PrEP, Vaginal Ring और Injectable Cabotegravir के साथ एक नया विकल्प है। इसका discreet और long-acting फॉर्म्युलेशन मरीजों को बार-बार क्लिनिक जाने और दवा लेने की परेशानी से बचाता है। WHO की गाइडलाइन 14 जुलाई 2025 को किगाली (Rwanda) में होने वाले...