संदेश

नकली दवाओं का कारोबार लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

नकली दवाओं का कारोबार उजागर, 3 करोड़ की दवाएं जब्त,

चित्र
आगरा: नकली दवाओं का कारोबार उजागर, 3 करोड़ की दवाएं जब्त, ₹1 करोड़ की रिश्वत की पेशकश 💊💼 आगरा में नकली दवाओं के बड़े रैकेट का पर्दाफाश हुआ है, जहां एसटीएफ और औषधि विभाग की संयुक्त छापेमारी में करीब 3 करोड़ रुपये की नकली दवाएं बरामद हुई हैं। इस कार्रवाई के दौरान, "हे मां मेडिको" के मालिक हिमांशु अग्रवाल ने छापेमारी टीम को ₹1 करोड़ की नकद रिश्वत देने की कोशिश की, जिसके बाद उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया। छापेमारी और बरामदगी यह कार्रवाई पिछले दो दिनों से चल रही थी। एसटीएफ और औषधि विभाग की टीम ने आगरा के मुबारक महल में स्थित "हे मां मेडिको" फर्म और गोगिया मार्केट में "बंसल मेडिकल एजेंसी" पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान लोडर गाड़ी से 87 लाख रुपये की दवाएं और हे मां मेडिको के गोदाम से ढाई करोड़ रुपये की दवाएं जब्त की गईं। बरामद की गई नकली दवाएं ग्लेनमार्क, जायडस, सनफार्मा जैसी कई नामी-गिरामी कंपनियों के नाम से बेची जा रही थीं। रिश्वत का खेल 🤦‍♂️ जैसे ही हिमांशु अग्रवाल को छापेमारी की खबर मिली, वह एसटीएफ के इंस्पेक्टर यतींद्र शर्मा के पास ए...