संदेश

राष्ट्रीय खबरें लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

भारत और उत्तर प्रदेश में शिक्षा जगत की बड़ी खबरें: नए विश्वविद्यालय, सैनिक स्कूल, Inspire Award में यूपी अव्वल

चित्र
📰 DESH DARPAN NEWS (Education Special) ✨ भारत और उत्तर प्रदेश की शिक्षा से जुड़ी बड़ी खबरें 1. 57 नए केन्द्रीय विद्यालयों को मंजूरी केंद्रीय मंत्रिमंडल ने देशभर में 57 नए Kendriya Vidyalaya (KV) खोलने की मंजूरी दी है। इन विद्यालयों पर लगभग ₹5,862 करोड़ खर्च होंगे। इससे लाखों छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का अवसर मिलेगा और ग्रामीण-शहरी क्षेत्रों की शिक्षा व्यवस्था को मजबूती मिलेगी। --- 2. दिल्ली विश्वविद्यालय में नया सिलेबस: "Adolescent Education" दिल्ली विश्वविद्यालय ने BA Education पाठ्यक्रम में नया विषय शामिल किया है — Adolescent Education in India । इस कोर्स में किशोरावस्था से जुड़े शारीरिक, मानसिक और सामाजिक बदलावों को समझाया जाएगा। खास बात यह है कि इसमें महिलाओं की पत्रिकाओं और बॉलीवुड फिल्मों को भी अध्ययन सामग्री के रूप में शामिल किया गया है। --- 3. CISCE स्कूलों में 2027-28 से नया पाठ्यक्रम CISCE बोर्ड ने घोषणा की है कि 2027-28 शैक्षणिक सत्र से KG से कक्षा 8 तक का नया गतिविधि-आधारित (Activity Based) पाठ्यक्रम लागू किया जाएगा। इसमें अनुभवात्मक शिक्षा, ज...