"मोबाइल टावर लगाने के नाम पर 5000 की ठगी से बचें - TRAI और DoT का अलर्ट"

मोबाइल टावर लगाने के नाम पर धोखाधड़ी: 5000 रुपये की ठगी से बचें - TRAI और DoT की चेतावनी देश दर्पण न्यूज़ डेस्क 📰| नई दिल्ली मोबाइल टावर लगवाने के नाम पर लोगों से ठगी के मामलों में तेजी आई है। जालसाज फर्जी सरकारी आदेशों और दस्तावेजों का सहारा लेकर लोगों को घर की छत या जमीन पर मोबाइल टावर लगाने का लालच देते हैं। इसके बदले वे 5,000 रुपये बतौर डिपॉजिट वसूलते हैं , जिसे कंपनी के वकील के खाते में जमा कराने को कहा जाता है। DoT और TRAI ने दी चेतावनी दूरसंचार विभाग (DoT) और भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (TRAI) ने स्पष्ट किया है कि उनकी ओर से इस प्रकार के कोई भी मैसेज, नोटिस या NOC जारी नहीं की जाती। TRAI का कहना है कि यदि किसी को ऐसा मैसेज मिलता है तो वह पूरी तरह से फर्जी और धोखाधड़ी है। PIB फैक्ट चेक ने भी किया अलर्ट सरकारी न्यूज़ एजेंसी PIB फैक्ट चेक ने भी इन मैसेजों को फर्जी करार देते हुए लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है। इस प्रकार की धोखाधड़ी में लोगों को सरकारी भाषा और लोगो का इस्तेमाल कर भ्रमित किया जाता है। क्या करें और क्या न करें: किसी भी तरह की रा...