❗ दिल्ली में पुराने वाहनों पर फ्यूल बैन लागू, प्रदूषण पर कड़ा कदम
❗ दिल्ली में पुराने वाहनों पर फ्यूल बैन लागू, प्रदूषण पर कड़ा कदम नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने 1 जुलाई से 10 साल पुराने डिज़ल और 15 साल पुराने पेट्रोल वाहन को फ्यूल स्टेशन पर ईंधन देने पर रोक लगा दी है। यह आदेश CAQM और सुप्रीम कोर्ट की पुरानी ग्रीन ट्रिब्यूनल स्टैंडिंग कमेटी के निर्देशों का पालन करता है, जिसके अनुसार कुल 62 लाख पुराने वाहन प्रभावित होंगे। कई फ्यूल स्टेशन पर ANPR कैमरे लगाए गए हैं, जो नंबर प्लेट पढ़कर बैन वाहन को पहचानेंगे और रिफ्यूज़ कर देंगे। कुछ वाहन मालिकों ने कहा है कि यह फैसला अचानक लिया गया और “सिंगल मोस्ट स्टुपिड रूल” है, जबकि अन्य का मानना है कि इससे प्रदूषण में सुधार होगा। Source: Financial Times, Business Standard 1 🔄 अमित शाह ने घोषित की राष्ट्रीय सहकारी नीति 2025–2045 नई दिल्ली: गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने National Cooperative Policy 2025–2045 की शुरुआत की घोषणा की, जिसमें अगले पांच वर्षों में हर गाँव में एक सहकारी संस्था और फ़रवरी 2026 तक 2 लाख PACS स्थापित करने का लक्ष्य रखा गया ह...