संदेश

निवेश की जानकारी लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

बार-बार केवाईसी से छुटकारा पाएं

चित्र
नई दिल्ली | Desh Darpan News: भारत में फाइनेंशियल सेवाओं को सरल और डिजिटल बनाने के लिए सरकार और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) लगातार नई योजनाएं लागू कर रहे हैं। इन्हीं में से एक अहम पहल है CKYC यानी Central Know Your Customer। अगर आपने बैंक खाता, म्यूचुअल फंड, बीमा, लोन या डिमैट अकाउंट खुलवाया है तो आपने KYC के बारे में जरूर सुना होगा। लेकिन अब CKYC के माध्यम से आपको बार-बार अलग-अलग संस्थाओं में KYC करने की जरूरत नहीं है। ✔️ CKYC क्या है? CKYC यानी Central KYC एक सेंट्रल डाटाबेस है जहां आपकी KYC जानकारी एक बार रजिस्टर होते ही सभी बैंकों, बीमा कंपनियों, म्यूचुअल फंड और वित्तीय संस्थाओं में मान्य हो जाती है। इस सिस्टम को CERSAI (Central Registry of Securitisation Asset Reconstruction and Security Interest of India) द्वारा संचालित किया जाता है। ✔️ CKYC नंबर क्या होता है? CKYC करवाने के बाद आपको एक यूनिक 14 अंकों का CKYC ID नंबर मिलता है। भविष्य में किसी भी वित्तीय सेवा के लिए सिर्फ इस नंबर के आधार पर आपकी KYC मान्य मानी जाएगी। इससे समय और दस्तावेज दोनों की बचत होती है। ✔️ CKYC क्यों जरूरी ह...