संदेश

फर्जी डॉक्टर द्वारा दिल की सर्जरी लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

❗फरीदाबाद में फर्जी हार्ट स्पेशलिस्ट बना डॉक्टर, 50 सेज्यादा सर्जरी कर डाली❗

चित्र
📰 DESH DARPAN NEWS  ❗फरीदाबाद में फर्जी हार्ट स्पेशलिस्ट बना डॉक्टर, 50 से  ज्यादा सर्जरी कर डाली❗ फरीदाबाद, हरियाणा | 7 जून 2025 फरीदाबाद के एक सरकारी अस्पताल में एक MBBS डॉक्टर ने खुद को हृदय रोग विशेषज्ञ बताकर 50 से ज्यादा हार्ट सर्जरी कर डालीं। पुलिस जांच में सामने आया कि डॉ. पंकज मोहन शर्मा ने फर्जी रजिस्ट्रेशन नंबर और नकली दस्तावेजों का इस्तेमाल कर मरीजों का इलाज किया। इस धोखाधड़ी का खुलासा तब हुआ जब एक मरीज ने असली हृदय रोग विशेषज्ञ से संपर्क किया। इसके बाद जांच शुरू हुई। पुलिस के अनुसार, डॉक्टर शर्मा को जटिल हार्ट सर्जरी की अनुमति नहीं थी, फिर भी उसने मरीजों का इलाज किया, जिससे कई की हालत बिगड़ी और कुछ की मौत भी हो गई। शर्मा को जुलाई 2024 में ‘मेडिटेरिना’ अस्पताल के जरिए नियुक्त किया गया था और वह फरवरी 2025 तक ‘हार्ट केयर सेंटर’ में काम करता रहा। सवाल उठने पर उसने ड्यूटी छोड़ दी। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने असली कार्डियोलॉजिस्ट का रजिस्ट्रेशन नंबर (2456) चुराकर इस्तेमाल किया और नकली मुहरों से अपनी पहचान छिपाई। सामाजिक कार्यकर्ता संजय गुप्ता की शिकायत पर यह ...