मिर्जापुर को मिली 1076 करोड़ की सौगात, हिनौती में बनेगा देश का सबसे बड़ा इंडियन ऑयल टर्मिनल
देश दर्पण समाचार 🗓️ दिनांक: 8 जून 2025 📍 स्थान: मिर्जापुर मिर्जापुर को मिली 1076 करोड़ की सौगात, हिनौती में बनेगा देश का सबसे बड़ा इंडियन ऑयल टर्मिनल मुख्य बिंदु : 🌟₹1076 करोड़ की लागत से बनेगा टर्मिनल 🌟प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष मिलाकर 10,000 से अधिक रोजगार 🌟15 जिलों में होगी तेल आपूर्ति मिर्जापुर, संवाददाता। मिर्जापुर जिले को केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल के प्रयासों से एक ऐतिहासिक सौगात मिली है। ₹1076 करोड़ की लागत से इंडियन ऑयल का सबसे बड़ा टर्मिनल अब मिर्जापुर के हिनौती डगमगपुर गांव में बनेगा। यह टर्मिनल मिर्जापुर ही नहीं, बल्कि पूरे भारत का सबसे उच्च क्षमता वाला तेल टर्मिनल होगा, जिसकी भंडारण क्षमता 1,39,290 किलोलीटर होगी। इसकी तुलना में प्रयागराज और चंदौली के टर्मिनल काफी छोटे हैं। यहां से प्रतिदिन 500 से अधिक टैंकरों में तेल भरा जाएगा और 15 जिलों में इसकी आपूर्ति होगी। रोजगार का नया द्वार इस परियोजना से लगभग 1500 लोगों को प्रत्यक्ष और 10,000 युवाओं को अप्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन द्वारा एनओसी जारी किए जाने के बाद यह परियोजना त...