संदेश

केरल राज्य के अलीप्पी जिले का सम्मेलन लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

केरल में 137 जुड़वां और 4 ट्रिपलेट्स का सबसे बड़ा सम्मेलन

चित्र
  केरल में 137 जुड़वां और 4 ट्रिपलेट्स का सबसे बड़ा सम्मेलन  यह सम्मेलन केरल राज्य के अलीप्पी जिले में आयोजित हुआ, जिसमें देशभर से जुड़वां (ट्विन्स) और ट्रिपलेट भाई-बहन शामिल हुए। सम्मेलन की सबसे खास बात यह थी कि इसमें 2 साल से लेकर 72 साल की उम्र के 137 जुड़वां और 4 ट्रिपलेट एक ही मंच पर इकट्ठा हुए। इस आयोजन में हिस्सा लेने कई परिवार दूसरे राज्यों और कुछ तो विदेशों से भी पहुंचे थे। सभी की खुशी देखते ही बनती थी क्योंकि वे पहली बार इतने सारे जुड़वां और ट्रिपलेट्स से मिले थे सम्मेलन की ख़ास बातें - आयोजन का मुख्य उद्देश्य जुड़वां और ट्रिपलेट बच्चों व वयस्कों को एक मंच पर लाना था, ताकि वे एक-दूसरे से जुड़ सकें और अपने अनुभव साझा कर सकें। - कार्यक्रम में खेल, मनोरंजन, अनुभव कहानी और ग्रुप फोटो सेशन रखा गया, जिसमें सभी जुड़वां और ट्रिपलेट्स ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। - कई लोगों ने बताया कि वे पहली बार महसूस कर रहे हैं कि उनके जैसे और भी बहुत लोग हैं, जो जीवन के इस अनूठे अनुभव से गुजर रहे हैं। - संगठनकर्ताओं ने बताया कि यह उनका तीसरा जुड़वां सम्मेलन था, जिसमें रिकॉर्ड संख...