मिर्जापुर में पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल
मिर्जापुर में पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल: 62 दरोगाओं का कार्यक्षेत्र बदला, 6 चौकी प्रभारी लाइन हाजिर मिर्जापुर | एसपी सोमेन वर्मा ने जिले में कानून व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए पुलिस विभाग में बड़े स्तर पर फेरबदल किया है। इस बदलाव के तहत 62 उप निरीक्षकों (दरोगाओं) के कार्यक्षेत्र बदले गए हैं और 6 चौकी प्रभारियों को लाइन हाजिर किया गया है। किन-किन प्रभारियों को किया गया लाइन हाजिर? जिन चौकी प्रभारियों को लाइन हाजिर किया गया है उनमें जमुआ चौकी प्रभारी धीरेंद्र कुमार सिंह, अष्टभुजा के मोती सिंह यादव, मंडी के रविकांत मिश्रा, करखा चुनार के उदय नारायण सिंह, अहरौरा नगर के इंद्रभूषण मिश्रा और बरौधा लालगंज के हरिकेश सिंह शामिल हैं। नई तैनाती किसे मिली? डबक में ओम प्रकाश सिंह, जमुआ में राकेश सिंह, कचहरी में राजेश कुमार पांडेय, शेरवां में आशीष कुमार सिंह और पैड़ापुर में राम आशीष को चौकी प्रभारी नियुक्त किया गया है। फेरबदल से प्रशासन सख्त एसपी ने स्पष्ट किया है कि जनता की सुरक्षा से किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की ज...