मिर्जापुर में पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल

मिर्जापुर में पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल: 62 दरोगाओं का कार्यक्षेत्र बदला, 6 चौकी प्रभारी लाइन हाजिर

मिर्जापुर | एसपी सोमेन वर्मा ने जिले में कानून व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए पुलिस विभाग में बड़े स्तर पर फेरबदल किया है। इस बदलाव के तहत 62 उप निरीक्षकों (दरोगाओं) के कार्यक्षेत्र बदले गए हैं और 6 चौकी प्रभारियों को लाइन हाजिर किया गया है।


मिर्जापुर पुलिस महकमा फेरबदल फोटो

किन-किन प्रभारियों को किया गया लाइन हाजिर?

जिन चौकी प्रभारियों को लाइन हाजिर किया गया है उनमें जमुआ चौकी प्रभारी धीरेंद्र कुमार सिंह,  अष्टभुजा के मोती सिंह यादव, मंडी के रविकांत मिश्रा, करखा चुनार के उदय नारायण सिंह, अहरौरा नगर के इंद्रभूषण मिश्रा और बरौधा लालगंज के हरिकेश सिंह शामिल हैं।

नई तैनाती किसे मिली?

डबक में ओम प्रकाश सिंह, जमुआ में राकेश सिंह, कचहरी में राजेश कुमार पांडेय, शेरवां में आशीष कुमार सिंह और पैड़ापुर में राम आशीष को चौकी प्रभारी नियुक्त किया गया है।

फेरबदल से प्रशासन सख्त

एसपी ने स्पष्ट किया है कि जनता की सुरक्षा से किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। चौकियों पर ईमानदार और कार्यकुशल अधिकारियों की तैनाती प्राथमिकता है।


Source: Dainik Bhaskar


📢 Desh Darpan News WhatsApp Group: यहाँ क्लिक करें

📢 Telegram Channel: यहाँ क्लिक करें

✉️ ईमेल संपर्क: deshdarpannews1@gmail.com

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मिर्जापुर नगर पालिका परिषद की पहल, गंदगी दिखने पर कॉल करें टोल फ्री नंबर '1533'"

एक्सपायरी दवाओं का बड़ा रैकेट पकड़ा गया, दवा माफिया एक्सपायरी तारीख बदलकर बेच रहा था दवाएं

मिर्ज़ापुर में 22 झोलाछाप को नोटिस: जांच के दौरान 4 झोलाछाप के चिकित्सालय को किया गया सील