संदेश

Traffic Rules लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

"5 हज़ार करोड़ बकाया चालान! ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर सख्ती, 3 लाख गाड़ियाँ और 58 हज़ार DL होंगे रद्द - जानिए पूरी रिपोर्ट"

चित्र
✍️ :  देश दर्पण न्यूज़ 🚨 बिना हेलमेट या ट्रैफिक नियम तोड़ना अब आपको भारी पड़ सकता है। उत्तर प्रदेश में 5,000 करोड़ रुपये से अधिक के चालान बकाया हैं और ट्रैफिक विभाग अब सख्त कार्रवाई की दिशा में कदम बढ़ा चुका है। 👉 परिवहन विभाग और यातायात निदेशालय की रिपोर्ट के अनुसार, अब तक 3 लाख गाड़ियों की RC (रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट) और 58,893 ड्राइविंग लाइसेंस निलंबन या निरस्तीकरण की प्रक्रिया में आ चुके हैं। 🚫 जिन वाहनों पर 5 या उससे अधिक चालान बकाया हैं, उनकी पहचान की जा रही है और उनकी RC को ब्लैकलिस्ट किया जा रहा है ताकि वे कानूनी रूप से सड़क पर न चल सकें। 🛑 सख्त नियम तोड़ने वालों के लाइसेंस भी रद्द होंगे। परिवहन विभाग द्वारा जिन लोगों ने बार-बार नियम तोड़े हैं, उनके नाम सूची में शामिल किए गए हैं। इस सूची को न्यायालय में प्रस्तुत कर लाइसेंस रद्द किए जाएंगे। 📌 सरकारी गाड़ियाँ सबसे ज्यादा नियम तोड़ती हैं, क्योंकि अधिकतर का ई-चालान नहीं होता। बीजी या ईजी सीरीज के नंबर वाली गाड़ियों पर चालान नहीं कटता, जिससे वे बिना रोकटोक नियमों की धज्जियाँ उड़ाती हैं। 📝 चालान से मिलने वाली इनकम सीधे राज्य...