संदेश

NEET Result 2025 लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

"अहमदाबाद विमान हादसा और NEET रिजल्ट अपडेट | Desh Darpan News"

चित्र
🛬 अहमदाबाद में Air India Boeing 787 क्रैश: 2 मिनट में कोहराम Desh Darpan News | अपडेट: 14 जून 2025 ⚠️ क्रैश का पूरा विवरण 14 जून 2025 को दोपहर अहमदाबाद एयरपोर्ट से लंदन के लिए उड़ान भरने वाली Air India Boeing 787 फ्लाइट टेकऑफ़ के केवल 2 मिनट बाद मेघानी नगर इलाके में रिहायशी इमारतों से टकराकर क्रैश हो गई। हादसे में 241 यात्रियों और 33 ग्राउंड स्टाफ समेत कुल 274 लोगों की मौत हो चुकी है। राहत और बचाव कार्य अब भी जारी है। 📦 ब्लैक बॉक्स मिला हादसे के 28 घंटे बाद विमान का ब्लैक बॉक्स मलबे में दबे मेडिकल हॉस्टल की छत से मिला है। DGCA और AAIB ने इसकी जांच तेज कर दी है। 🛡️ DGCA का बयान DGCA ने इस हादसे को गंभीर मानते हुए पूरे Boeing 787 बेड़े की त्वरित जांच का आदेश दिया है। 📚 NEET रिजल्ट भी आज संभव इस बीच देशभर के लाखों छात्रों के लिए बड़ी खबर है कि NEET UG 2025 का रिजल्ट आज https://neet.nta.nic.in/  पर जारी हो सकता है। छात्र वेबसाइट पर नियमित रूप से चेक करते रहें। 📍 राहत केंद्र और रक्तदान केंद्र यू.एन. मे...