संदेश

Aviation लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Air India AI‑171 क्रैश: अहमदाबाद में फ्लाइट दुर्घटना, 241 की मौत

चित्र
अहमदाबाद से उड़ने के बाद Air India फ्लाइट AI‑171 क्रैश, 241 लोगों की मौत अहमदाबाद, 12 जून 2025: Air India की Boeing 787 Dreamliner फ्लाइट AI‑171 लंदन के लिए टेक‑ऑफ़ करने के बाद कुछ ही मिनटों में क्रैश कर गई। इसमें 242 लोग सवार थे, जिनमें से 241 ने अपनी जान गंवा दी—केवल एक व्यक्ति गंभीर हालत में हॉस्पिटल पहुंचा है। यह वित्रा दुर्घटना पिछले 10 वर्षों की सबसे बड़ी एयर ट्रैफिक आपदा बनी है। एकमात्र जीवित व्यक्ति ने बताई घटना BBC और Al Jazeera की रिपोर्ट के अनुसार, अस्तित्व में बचे यात्री Vishwashkumar Ramesh (सीट 11A) का कहना है कि “मैंने खुद को ज़िंदा होते पाया” जब उसने इमरजेंसी एग्ज़िट के रास्ते बाहर निकलने की कोशिश की। ब्लैक बॉक्स की बरामदगी फ्लाइट का ब्लैक‑बॉक्स क्रैश साइट के पास रूफटॉप से recovery किया गया है, जो दुर्घटना के कारणों की पड़ताल में मददगार साबित होगा। जानकारी और राहत कार्य बोइंग और GE की टीम समेत अंतर्राष्ट्रीय एजेंसियाँ जांच में जुड़ी हैं। PM Modi ने दुर्घटना स्थल का दौरा किया और एक जीवित बचे व्यक्ति से मिले। सरकार मृतकों के परिजनों को ₹20 ला...