संदेश

NEWS लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मरीजों से ज्यादा पैसे लेकर सस्ते पेसमेकर लगाने के आरोपी हार्ट स्पेशलिस्ट डॉ. समीर सराफ

चित्र
 सैफई मेडिकल यूनिविर्सटी में मरीजों से ज्यादा पैसे लेकर सस्ते पेसमेकर लगाने के आरोपी हार्ट स्पेशलिस्ट डॉ. समीर सराफ को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। शिकायत के पौने दो साल तक चली जांच में दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की गई। भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम कोर्ट में पेश करने के लिए पुलिस डॉक्टर को लखनऊ ले गई। 2017 से 2021 के बीच मेडिकल यूनिवर्सिटी में दिल के एक हजार से अधिक मरीज आए। इनमें से 250 मरीजों को पेसमेकर लगाए गए। पेसमेकर लगाने की सलाह ललितपुर के रहने वाले डॉ. समीर ने दी और खुद ही लगाए भी। इसे लगवाने वाले कई मरीजों को दिक्कतें हुईं तो दूसरी जगह जांच कराई। रोगियों ने शिकायत की तो कुलपति डॉ. राजकुमार ने जांच कराई। प्रारंभिक पड़ताल में पता चला कि जिस क्वालिटी के पेसमेकर का पैसा चार्ज किया गया था वह न लगाकर सस्ते लगाए गए। एक फर्म से साठगांठ कर कम दामों पर खरीदे गए। मामला सही पाए जाने पर कुलपति ने तत्कालीन सीएमएस डॉ. आदेश को रिपोर्ट दर्ज कराने के निर्देश दिए थे। जांच अधिकारी सीओ सैफई के निर्देश के बाद पुलिस ने डॉ. समीर को गिरफ्तार कर लिया। मेडिकल यूनिवर्सिटी सैफई के हार्ट स्पेशलिस...