संदेश

बाल मनोविज्ञान लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

चार नाम राज्यसभा के लिए नामित, गुजरात के स्कूलों में अनोखी पहल

चित्र
📢 उज्ज्वल निकम सहित चार नाम राज्यसभा के लिए राष्ट्रपति की ओर से नामित राष्ट्रपति **द्रौपदी मुर्मू** ने **१४ जुलाई 2025 को चार प्रतिष्ठित व्यक्तियों  उज्ज्वल निकम सी. ,सदानंदन मास्टर, हरशवर्धन श्रींगला और डॉ. मीना जैन को अध्यक्षीय नामांकन के तहत  राज्यसभा सदस्य के रूप में नामित किया गया है  👤 कौन हैं ये चार नामित सदस्य? उज्ज्वल निकम: 26/11 हमले और 1993 बॉम्ब ब्लास्ट जैसे हाई‑प्रोफाइल मामलों के विशेष अभियोजक, जिन्हें 2016 में पद्म श्री से सम्मानित किया गया था  हरशवर्धन श्रींगला: पूर्व विदेश सचिव, जिन्होंने G20 समन्वयन समेत अनेक अंतर्राष्ट्रीय पहल में योगदान दिया  सी. सदानंदन मास्टर: केरल भाजपा से जुड़े सामाजिक कार्यकर्ता, जिन्होंने व्यक्तिगत पीड़ा और समाज सेवा के लिए पहचाने जाते हैं  डॉ. मीना जैन: इतिहासकार एवं शिक्षाविद्, जिन्होंने भारतीय इतिहास और संस्कृति पर शोध किया है  🤝 प्रधानमंत्री मोदी ने भी दी बधाई प्रधानमंत्री **नरेंद्र मोदी** ने ट्विटर पर लिखा: “उज्ज्वल निकम का संविधान के...