संदेश

#AirIndiaCrash #AhmedabadPlaneCrash #BreakingNews #DeshDarpanNews #PMModi #AirIndiaAI171 लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

अहमदाबाद एयरपोर्ट के पास एयर इंडिया का विमान क्रैश, भारी धुआं और कई मौतों की आशंका | PM मोदी ने दिए राहत कार्यों के निर्देश

चित्र
🔴 ब्रेकिंग न्यूज़ | Desh Darpan News 🔻 हेडलाइन : अहमदाबाद एयरपोर्ट के पास एयर इंडिया का विमान क्रैश, भारी धुआं और कई मौतों की आशंका | PM मोदी ने दिए राहत कार्यों के निर्देश 📅 दिनांक: 12 जून 2025 🕒 समय: दोपहर 1:38 बजे 📍 स्थान: मेघाणी नगर, अहमदाबाद ✈️ बड़ी खबर : लंदन जा रहा एयर इंडिया का एक बड़ा विमान (AI-171), अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद क्रैश हो गया। यह हादसा मेघाणी नगर के रिहायशी इलाके में हुआ, जिससे पूरे इलाके में भारी काले धुएं के गुबार उठते देखे गए। कई लोगों के हताहत होने की आशंका जताई जा रही है। 👨‍✈️ विमान की जानकारी : एयरलाइंस: एयर इंडिया फ्लाइट नंबर: AI-171 विमान: बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर यात्रियों की संख्या: 230 क्रू मेंबर्स: 12 पायलट: कैप्टन सुमित सभरवाल (8200 घंटे का अनुभव) को-पायलट: क्लाइव कुंदर (1100 घंटे का अनुभव) 📢 DGCA से मिली जानकारी : विमान ने दोपहर 1:39 बजे रनवे 23 से उड़ान भरी और कुछ ही समय बाद MAYDAY कॉल देकर संपर्क टूट गया। उसके बाद विमान एयरपोर्ट की सीमा से बाहर क्रैश हो गया। घटना स्थल से भारी काला धुआं उठता देखा गया। 🛑 ...