संदेश

एक्सपायर दवा घोटाला लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

एक्सपायरी दवाओं का बड़ा रैकेट पकड़ा गया, दवा माफिया एक्सपायरी तारीख बदलकर बेच रहा था दवाएं

चित्र
देश दर्पण समाचार ,  एक्सपायरी दवाओं का बड़ा रैकेट पकड़ा गया, दवा माफिया एक्सपायरी तारीख बदलकर बेच रहा था दवाएं मेरठ: दवा माफिया एक्सपायरी दवाओं को बाजार से उठाकर और मैन्युफैक्चरिंग डेट बदलकर दोबारा मार्केट में बेच रहा था। इस बड़े रैकेट का खुलासा तब हुआ, जब 5 नवंबर को ड्रग डिपार्टमेंट ने मेरठ के सरधना में छापा मारा। एक्सपायरी दवाओं का बड़ा रैकेट पकड़ा गया, दवा माफिया एक्सपायरी तारीख बदलकर बेच रहा था दवाएं यह ठिकाना सरधना थाने से सिर्फ 2KM दूर था। इस्लामाबाद मोहल्ले में 150 गज के मकान में एक्सपायरी दवाओं की बड़ी स्टोरेज मिली। इन दवाओं की वैल्यू करीब 55 लाख रुपए बताई जा रही है।       एक सामान्य से दिखने वाले घर के बाहर किराना स्टोर का बोर्ड लगा था। बाहर से देखने में किसी संदिग्ध मूवमेंट का शक भी नहीं हो रहा था। पड़ोसियों से बातचीत करने से समझ में आया कि इस मकान में 50-50 गज के 3 हिस्से हैं, जो मोबीन, मेहताब और कामिल के हैं। मेहताब और मोबीन किराने की दुकान चलाते हैं। दवा माफिया पुराने रैपर पर लिखी एक्सपायरी डेट और डिटेलिंग बदलकर यह काम कर रहे थे। इलेक्ट्...