मिर्जापुर को मिली 1076 करोड़ की सौगात, हिनौती में बनेगा देश का सबसे बड़ा इंडियन ऑयल टर्मिनल

देश दर्पण समाचार
🗓️ दिनांक: 8 जून 2025
📍 स्थान: मिर्जापुर
मिर्जापुर को मिली 1076 करोड़ की सौगात, हिनौती में बनेगा देश का सबसे बड़ा इंडियन ऑयल टर्मिनल


मुख्य बिंदु:

🌟₹1076 करोड़ की लागत से बनेगा टर्मिनल

🌟प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष मिलाकर 10,000 से अधिक रोजगार


🌟15 जिलों में होगी तेल आपूर्ति


मिर्जापुर, संवाददाता।
मिर्जापुर जिले को केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल के प्रयासों से एक ऐतिहासिक सौगात मिली है। ₹1076 करोड़ की लागत से इंडियन ऑयल का सबसे बड़ा टर्मिनल अब मिर्जापुर के हिनौती डगमगपुर गांव में बनेगा। 

यह टर्मिनल मिर्जापुर ही नहीं, बल्कि पूरे भारत का सबसे उच्च क्षमता वाला तेल टर्मिनल होगा, जिसकी भंडारण क्षमता 1,39,290 किलोलीटर होगी। इसकी तुलना में प्रयागराज और चंदौली के टर्मिनल काफी छोटे हैं। यहां से प्रतिदिन 500 से अधिक टैंकरों में तेल भरा जाएगा और 15 जिलों में इसकी आपूर्ति होगी।

रोजगार का नया द्वार
इस परियोजना से लगभग 1500 लोगों को प्रत्यक्ष और 10,000 युवाओं को अप्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन द्वारा एनओसी जारी किए जाने के बाद यह परियोजना तेजी से आगे बढ़ी है।

2026 तक निर्माण पूरा होगा
अनुप्रिया पटेल ने जानकारी दी कि इस टर्मिनल का निर्माण वर्ष 2026 तक पूरा कर लिया जाएगा। इससे न केवल आर्थिक गतिविधियों में इजाफा होगा, बल्कि मिर्जापुर को एक तेल आपूर्ति केंद्र के रूप में नई पहचान भी मिलेगी।


📢 अधिक खबरों के लिए जुड़े रहें —
✍️ रिपोर्ट: देश दर्पण न्यूज़ डेस्क
📢  NEWS 📰 📲 
WhatsApp link
Telegram channel link 
आपके सुझाव और प्रश्नों का स्वागत है 



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मिर्जापुर नगर पालिका परिषद की पहल, गंदगी दिखने पर कॉल करें टोल फ्री नंबर '1533'"

एक्सपायरी दवाओं का बड़ा रैकेट पकड़ा गया, दवा माफिया एक्सपायरी तारीख बदलकर बेच रहा था दवाएं

मिर्ज़ापुर में 22 झोलाछाप को नोटिस: जांच के दौरान 4 झोलाछाप के चिकित्सालय को किया गया सील