. मिर्जापुर में भारी मात्रा में अवैध बुलेट बम बरामद, दो गिरफ्तार
समाचार हेडलाइन्स:
2. परचून की दुकान में 242 किलो बारूदयुक्त पटाखों का भंडारण, पुलिस की बड़ी कार्रवाई
3. विधानसभा उपचुनाव और त्योहारों की सुरक्षा के तहत मिर्जापुर पुलिस का अभियान, दो आरोपी गिरफ्तार
समाचार विवरण:
मिर्जापुर के को0कटरा थाना क्षेत्र में एक परचून की दुकान के ऊपर 242 किलोग्राम अवैध बारूदयुक्त पटाखों का भंडारण किया गया था। पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर “अभिनन्दन” के निर्देश पर त्योहारों और उपचुनाव के मद्देनजर पुलिस ने छापा मारकर शुभम और सौरभ नामक दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों ने कबूला कि त्योहारों पर अधिक लाभ कमाने के लिए पटाखों का अवैध भंडारण किया था।
बरामद सामग्री:
242 किलोग्राम अवैध पटाखा, जिसमें बुलेट बम, मिनी बम, हाइड्रो बम, चटाई, फुलझरी, रॉकेट और मिसाइल जैसे पटाखे शामिल हैं।
अभियोग पंजीकरण:
मु0अ0सं0-206/2024, धारा 9बी विस्फोटक अधिनियम-1884, थाना को0कटरा, मिर्जापुर।
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका:
इस कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक अजीत कुमार सिंह, उप निरीक्षक संजय सिंह और सुनील कुमार मिश्रा मय पुलिस टीम ने अहम भूमिका निभाई।
Pls click 👇🏻
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें