सरकारी अस्पताल का डॉक्टर बेच रहा था नकली डिग्री, गिरफ्तार
हेडलाइन: सरकारी अस्पताल का डॉक्टर बेच रहा था नकली डिग्री, गिरफ्तार गोरखपुर: गोरखपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) पर तैनात डॉक्टर और उसके साथी को पुलिस ने नकली मेडिकल डिग्री बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है। आरोपी डॉक्टर का नाम डॉ. राजेश कुमार है, जो विकास कॉलोनी में रहता है। उसका साथी संजीव कुमार है, जो खलवापुर का रहने वाला है। पुलिस ने उनके पास से एमबीबीएस, बीएएमएस और डिप्लोमा की 21 नकली डिग्रियां और चार मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं। डॉ. राजेश ने खुद के लिए भी नकली एमबीबीएस की डिग्री बनवाई थी और अलग-अलग राज्यों की यूनिवर्सिटी के नाम पर लोगों को डिग्री बेच रहा था। वह बेरोजगार युवाओं को अच्छी नौकरी का लालच देकर नकली डिग्री बनवाने का काम करता था। पुलिस की जांच में पता चला कि उसने अपने एक परिचित से डी-फार्मा की डिग्री बनवाने के लिए 80 हजार रुपये लिए थे। मार्च 2023 में उसने नकली अंकपत्र और रिजल्ट देकर बताया कि वह पास हो गया है। पुलिस अब मामले की गहराई से जांच कर रही है और पता लगा रही है कि इस गिरोह के और कितने सदस्य हैं।