मिर्जापुर में एक ट्रक ने दो चचेरे भाइयों समेत तीन लोगों को कुचल दिया

. मिर्जापुर में एक ट्रक ने दो चचेरे भाइयों समेत तीन लोगों को कुचल दिया। हादसे में तीनों की मौत हो गई। घटना रात करीब 2 बजे की है। पुलिस को वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर उसरा गांव के पास तीन शव मिले।


. मरने वाले युवकों की पहचान मुसैपुर गांव के शिव पूजन (22), विकास (20) और नन्हें प्रजापति (21) के रूप में हुई है। शिव पूजन और विकास दोनों भाई हैं और मजदूरी का काम करते थे।

. परिवार के लोगों ने कपड़े और हाथ-पैर देखकर शिव पूजन और विकास की पहचान की। शिव पूजन दो भाई और एक बहन में सबसे बड़ा था। विकास दोनों भाइयों में सबसे छोटा था। सीओ मंजरी राव शव मिलने की सूचना पर घटना स्थल पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

. चेकिंग से बचने के लिए भाग रहे ओवरलोड ट्रक ने तीन मजदूरों को कुचल दिया। खनन विभाग और आरटीओ की चेकिंग की सूचना मिलते ही ओवरलोड ट्रकों में भगदड़ मच गई। दूसरे चालकों से संकेत मिलने पर वाहन तेज दौड़ने लगे। इसी दौरान एक ट्रक ने सड़क किनारे पैदल घर लौट रहे तीन मजदूरों को कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

. शिवपूजन के चाचा शिवमूरत ने बताया कि तीनों युवक मेहनत-मजदूरी कर घर लौट रहे थे। तभी वाराणसी की ओर तेज रफ्तार में जा रहे ट्रक ने उन्हें ओवरटेक करते समय कुचल दिया।


. आरटीओ और खनन विभाग की चेकिंग में 6 डंपर सीज किए गए और कई ओवरलोड वाहनों का ऑनलाइन चालान किया गया। सीओ चुunar मंजरी राव ने बताया कि तीनों युवकों की मौत के बाद कानूनी कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सड़क पर कोई भी वाहन खड़ा न किया जाए और गश्त के दौरान इस पर नजर रखी जाए।







टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मिर्जापुर नगर पालिका परिषद की पहल, गंदगी दिखने पर कॉल करें टोल फ्री नंबर '1533'"

एक्सपायरी दवाओं का बड़ा रैकेट पकड़ा गया, दवा माफिया एक्सपायरी तारीख बदलकर बेच रहा था दवाएं

मिर्ज़ापुर में 22 झोलाछाप को नोटिस: जांच के दौरान 4 झोलाछाप के चिकित्सालय को किया गया सील