आयुष्मान योजना के तहत 549 अस्पतालों को सस्पेंड कर दिया गया है और 562 करोड़ रुपये के दावे फर्जी पाए गए
आयुष्मान योजना के तहत 549 अस्पतालों को सस्पेंड कर दिया गया है और 562 करोड़ रुपये के दावे फर्जी पाए गए हैं। इनमें सबसे ज्यादा मामले उत्तर प्रदेश (UP) और मध्य प्रदेश (MP) से आए हैं।
सरकार ने बताया कि देश के अलग-अलग राज्यों में 562 करोड़ रुपये से ज्यादा के फर्जी दावे किए गए। इसके अलावा, सरकार ने धोखाधड़ी करने वाले 1,114 अस्पतालों को योजना से हटा दिया है।
आयुष्मान भारत योजना में धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। सरकार ने राज्यसभा में बताया कि नेशनल एंटी-फ्रॉड यूनिट की जांच में पता चला कि निजी अस्पतालों ने 562 करोड़ रुपये के 2.7 लाख फर्जी दावे किए हैं। राज्य की स्वास्थ्य एजेंसियां नियमित रूप से मेडिकल ऑडिट और फील्ड ऑडिट करती हैं।
इस जांच के बाद 1,114 अस्पतालों को योजना से हटा दिया गया है और 549 अस्पतालों को सस्पेंड कर दिया गया है।
राज्यसभा में पूछे गए सवाल के जवाब में सरकार ने बताया कि क्या निजी अस्पतालों ने फर्जी बिल बनाए हैं और उन पर क्या कार्रवाई की गई है। सरकार ने यह भी बताया कि इस योजना के तहत देश के गरीब लोगों के 12.37 करोड़ परिवारों यानी करीब 55 करोड़ लाभार्थियों को हर साल 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा मिलता है।
हाल ही में इस योजना में 6 करोड़ वरिष्ठ नागरिकों को "वय वंदना कार्ड" के तहत शामिल किया गया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें