सरकार का बड़ा फैसला: 41 ज़रूरी दवाओं के दाम घटे
सरकार का बड़ा फैसला: 41 ज़रूरी दवाओं के दाम घटे देश में स्वास्थ्य सेवाओं को सस्ता और सुलभ बनाने के लिए केंद्र सरकार ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। राष्ट्रीय औषधि मूल्य निर्धारण प्राधिकरण (NPPA) ने 4 जीवन रक्षक दवाओं और 37 एंटीबायोटिक व दर्द निवारक दवाओं की अधिकतम खुदरा कीमत तय कर दी है। अब कंपनियां इनसे ज्यादा दाम नहीं वसूल सकेंगी। जनता को होने वाले फायदे इलाज का खर्च काफी घटेगा। सस्ती और गुणवत्तापूर्ण दवाएं ज्यादा मरीजों तक पहुंचेंगी। गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों को सीधा लाभ मिलेगा। प्रमुख दवाओं की नई कीमतें (GST सहित) प्राट्रोपियम – COPD मरीजों के लिए ₹2.96/मिलीलीटर। सोडियम नाइट्रोप्रसाइड – हाई ब्लड प्रेशर और हार्ट फेल के लिए ₹28.99/मिलीलीटर। डिल्टियाजेम – ब्लड प्रेशर और एंजाइना के लिए ₹26.72/कैप्सूल। पोविडोन आयोडीन – घाव और त्वचा संक्रमण की सफाई के लिए ₹6.26/ग्राम। इसके अलावा पैरासिटामोल, एटोरवास्टेटिन, एमोक्सिसिलिन, मेटफॉर्मिन, एसिक्लोफेनाक जैसी कई अन्य ज़रूरी दवाओं के दाम भी घटाए गए हैं। कानूनी सख़्ती NPPA के अनुसार, किसी भी ब्रांड की ...