मिर्ज़ापुर समाचार - पहाड़ी पर बस पलटी 5 की मौत

मिर्जापुर में लापरवाही के कारण बड़ा हादसा हो गया। संत नगर थाना क्षेत्र के ददरी बंधी के पास शुक्रवार सुबह यात्रियों से भरी प्राइवेट बस पलट गई। हादसे में मासूम समेत पांच यात्रियों की मौत हो गई व 26 यात्री घायल हो गए। इसमें से 10 घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। बस में 40 से ज्यादा यात्री सवार थे। बस दीपनगर से प्रयागराज जा रही थी। ड्राइवर ने बस निकालते ही ब्रेक कम होने की बात कही लेकिन यात्रियों ने दबाव बनवाकर धीरे-धीरे ही लेकर चलने को बोल दिया। पहाड़ी से उतरते समय ब्रेक काम नहीं कर सका और हादसा हो गया। 

जानकारी के अनुसार संत नगर थाना क्षेत्र के दीप नगर से एक प्राइवेट बस शुक्रवार की सुबह 8.45 बजे हलिया होते हुए प्रयागराज जाने के लिए रवाना हुई। सुबह साढ़े नौ बजे बस ज़ब ददरा बंधी के पास पहुंची तो ढलान पर उतरते समय ब्रेक फेल हो गया और बस अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना स्थल पर यात्रियों की चीख-पुकार मच गई। आसपास के जुटे ग्रामीणों ने कुछ घायलों को लालगंज सीएचसी और कुछ को हलिया पीएचसी भिजवाया। पुलिस को सूचना दी। कुछ घंटे में पहुंची पुलिस ने शेष घायलों को एम्बुलेंस से लालगंज सीएचसी पहुंचाया। लालगंज सीएचसी प्रभारी डॉ संजय सिंह ने बताया कि इलाज के दौरान गंभीर रूप से घायल पांच यात्रियों की मौत हो गई। 

इसमें 26 वर्षीय ममता पत्नी सुरेश और उसका दो वर्षीय बेटा अभिषेक, निवासी बढ़ोना दुबारा, थाना लालगंज, 25 वर्षीय मनीता पत्नी सुनील कुमार, निवासी मतवार, थाना हलिया, बस चालक 40 वर्षीय सत्यनारायण पुत्र भोला और 10 वर्षीय विष्णु कुमार पुत्र राजेश, निवासी बाबू गोरर, दुबारा, थाना लालगंज शामिल हैं।

लालगंज सीएचसी पर पहुंची डीएम प्रियंका निरंजन ने बताया कि बस में सवार पांच यात्रियों की मौत हो गई। 26 घायल हैं। इसमें से 10 को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। घटना स्थल पर पहुंचे एसपी अभिन्दन ने कहा कि घटना के कारणों की जांच की जाएगी। घायलों को बेहतर उपचार दिलाने का प्रयास किया जा रहा है।

शुरू से ही ब्रेक गड़बड़ थी
बस में सवार मड़िहान थाना क्षेत्र के बैरहा सुगापाक गांव निवासी 25 वर्षीय मनोज कुमार उर्फ़ छोटे ने बताया कि वह अपनी पत्नी रविता, बेटी नैना और प्रतिमा व साली कविता के साथ हलिया जा रहा था। बस कुछ दूर चली ही थी कि ब्रेक में प्रेशर न बनने की बात बस के चालक ने कही और बस रोक दिया। इस पर कुछ यात्रियों ने धीमे-धीमे ही बस ले चलने को कहा।

यात्रियों की बात मानकर चालक बस को धीमी गति से लेकर चला। यात्री छोटे के अनुसार सुबह साढ़े नौ बजे बस दीपनगर से लगभग 20 किमी आगे ददरी बंधी के पास पहुंची और पहाड़ी पर ढलान से उतरने लगी तो बस का ब्रेक फेल हो गया और अनियंत्रित होकर बस पलट गई। इस हादसे में उसे हल्की चोट आई। जबकि पत्नी, बेटियों और साली को कुछ ज्यादा चोट आई हैं। सभी का उपचार चल रहा है
जनता जागरण न्यूज़

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मिर्जापुर नगर पालिका परिषद की पहल, गंदगी दिखने पर कॉल करें टोल फ्री नंबर '1533'"

एक्सपायरी दवाओं का बड़ा रैकेट पकड़ा गया, दवा माफिया एक्सपायरी तारीख बदलकर बेच रहा था दवाएं

मिर्ज़ापुर में 22 झोलाछाप को नोटिस: जांच के दौरान 4 झोलाछाप के चिकित्सालय को किया गया सील