वाहन स्वामियों के लिए अच्छी खबर है। वाहन फिटनेस प्रक्रिया अब और हुईं आसान
वाहन स्वामियों के लिए अच्छी खबर है। वाहन फिटनेस प्रक्रिया अब और हुईं आसान
प्राइवेट सेंटर पर जाकर फिटनेस टेस्ट करवा सकेंगे कामर्शियल वाहन स्वामी - योगी सरकार का बड़ा ऐलान
मिर्ज़ापुर 26/10/2023
उत्तर प्रदेश वाहन स्वामियों के लिए अच्छी खबर है। वाहन फिटनेस प्रक्रिया अब और आसान हो गई है। फिटनेस के लिए संबंधित जिले के संभागीय परिवहन कार्यालय में जाना जरूरी नहीं है। वाहन जिस भी जिले में होगा, वहीं फिटनेस हो जाएगी। क्योकि, फिटनेस का विवरण वाहन पोर्टल पर अपडेट होने के बाद मिलना शुरू हो गया है। वाहन स्वामी पोर्टल के जरिये सुविधा का लाभ ले सकते हैं।
दरअसल कामर्शियल वाहनों का हर साल फिटनेस कराना अनिवार्य है। इसके साथ ही सात शीटर से ज्यादा वाहनों का भी फिटनेस कराना होता है। इसके लिए आरटीओ जाना होता है। कामर्शियल वाहन कई बार दूसरे जिलों में होते हैं। ऐसे में दिक्कत आती है। अभी तक इससे पहले गाड़ी का रजिस्ट्रेशन जिस जिले में होता था, फिटनेस टेस्ट भी वहीं करवाना पड़ता था। इससे वाहन मालिकों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। लेकिन नए नियमों के मुताबिक अब किसी भी जिले में आरटीओ के फिटनेस सेंटर या प्राइवेट सेंटर पर जाकर फिटनेस टेस्ट करवा सकेंगे।
इस तरह करा सकते हैं फिटनेस
वाहन पोर्टल पर फिटनेस के ऑप्शन पर जाना होगा। वाहन का चयन कर फीस जमा करने के बाद जिले का विकल्प आएगा। वाहन स्वामी जिस भी जिले का चयन करेगा, फिटनेस वहीं हो जाएगी। कार व अन्य हल्के वाहनों के लिए 600 और ट्रक-बस भारी वाहनों के लिए आठ सौ रुपये फिटनेस फीस जमा करनी होती है।
इन वाहनों के लिए है यह सुविधा
फिटनेस की सुविधा कमर्शियल वाहन के साथ ही उन कारों के लिए है जो सात से अधिक की सीटों पर पास है। हालांकि, उम्मीद लगाई जा रही है कि जल्द ही यह सुविधा सबके लिए चालू हो जाएगी।
संभागीय परिवहन अधिकारी राजेश कुमार के अनुसार किसी भी जिले में फिटनेस की सुविधा पोर्टल पर चालू है। वाहन स्वामी उसकी मदद से किसी भी जिले में फिटनेस करा सकता है। यह सुविधा अभी कमर्शियल के साथ ही सात से अधिक सीटों वाली कारों के लिए है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें