होली के दिन जुमा की नमाज का समय बदला

मिर्जापुर में होली के दिन जुमा की नमाज का समय बदला

मिर्जापुर: इस साल 14 मार्च को होली और जुमा की नमाज एक ही दिन पड़ रही है। इसको ध्यान में रखते हुए काजी-ए-शहर मौलाना नजम अली खान ने जुमा की नमाज का समय बदलने की घोषणा की है।

दोपहर 2 बजे होगी जुमा की नमाज

मौलाना ने बताया कि शहर की सभी मस्जिदों में जुमा की नमाज का समय बदलकर दोपहर 2 बजे कर दिया गया है। यह फैसला होली के त्योहार को देखते हुए लिया गया है, ताकि किसी को परेशानी न हो।

मोहल्ले की मस्जिद में नमाज पढ़ने की अपील

मौलाना ने सभी मुस्लिम भाइयों से अपील की है कि वे अपनी-अपनी मोहल्ले की मस्जिदों में ही नमाज अदा करें।

सबर और भाईचारे का संदेश

शहर के मुफ्ती ने रमजान के महीने में सब्र और सहनशीलता का महत्व बताया। उन्होंने कहा कि कुरान में सब्र करने वालों की तारीफ की गई है और पैगंबर की हदीस के अनुसार, अच्छा मुसलमान वही है, जिससे किसी को कोई तकलीफ न हो।

रंग लगाने पर नजरअंदाज करें

मौलाना ने लोगों से अपील की कि अगर होली के दौरान कोई रंग लगा दे, तो उसे नजरअंदाज करें। इससे मिर्जापुर की गंगा-जमुनी तहजीब और हिंदू-मुस्लिम भाईचारे की मिसाल कायम होगी।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मिर्जापुर नगर पालिका परिषद की पहल, गंदगी दिखने पर कॉल करें टोल फ्री नंबर '1533'"

एक्सपायरी दवाओं का बड़ा रैकेट पकड़ा गया, दवा माफिया एक्सपायरी तारीख बदलकर बेच रहा था दवाएं

मिर्ज़ापुर में 22 झोलाछाप को नोटिस: जांच के दौरान 4 झोलाछाप के चिकित्सालय को किया गया सील