मिर्जापुर,
डीएम ने गुरुवार को जमालपुर विकास खण्ड के अहरौरा के ग्राम लतीफपुर व हिनौता में नमामि गंगे परियोजना के तहत निर्माणाधीन वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया। प्लांट का कार्य नवंबर तक पूरा करा कर शत-प्रतिशत गांवों में पानी आपूर्ति का निर्देश दिया। उसके बाद जसवां गांव में पंचायत भवन, प्राथमिक विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया। प्राथमिक विद्यालय के खेल मैदान से कब्जा हटाकर इसका सीमांकन कराने को कहा।
डीएम प्रियंका निरंजन ने ग्राम लतीफपुर व हिनौता में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट पर स्थित पानी जांच लैब को भी देखकर शुद्धता की जांच के बारे में जानकारी ली। इस दौरान अधिशासी अभियंता जल निगम व कार्यदायी संस्था मल्टी अर्बन इंफ्रा की ओर से डीएम प्रियंका निरंजन को बताया गया कि लतीफपुर में कुल 38 एमएलडी तथा हिनौता में 11 एमएलडी का प्लांट बनाया गया है। कुल 11235 नग हाउस कनेक्शन लक्ष्य के सापेक्ष 8878 कनेक्शन अभी तक दिए गए हैं। 248.5 किलोमीटर पाइन लाइन बिछाने के सापेक्ष शत प्रतिशत पाइन लाइन बिछा लिया गया है।
डीएम ने सभी कार्य नवंबर तक पूर्ण कराना सुनिश्चित कराने और शत- प्रतिशत गांवों में पानी के आपूर्ति कराने का निर्देश दिया। उसके बाद डीएम ग्राम सभा जसवां पहुंची। यहां सबसे पहले पंचायत भवन का निरीक्षण किया। उपस्थित पंचायत सहायक से डीएम ने पंचायत भवन में रखे कम्प्यूटर को ऑपरेट कराकर अब तक की गई विभिन्न कार्यवाहियों को देखा। पंचायत भवन में साफ -सफाई पर प्रसन्नत जताई। पंचायत सहायक को निर्देशित किया कि आवास, पेंशन, शौचालय सहित अन्य योजनाओं से सम्बन्धित सभी 11 रजिस्टर पंचायत भवन में रखकर अपडेट करें।शारिक मोहम्मद ब्यूरो प्रमुख मिर्ज़ापुर
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें