•  **मिर्जापुर में 8वीं मंडलीय बालक/बालिकाओं के

खेलकूद में मेजबान ने दिखाई दमदार प्रदर्शन, ओवर ऑल चैंपियन बने**


*मिर्जापुर:* नगर के महुअरिया स्थित राजकीय इंटरमीडिएट कालेज के खेल मैदान में आयोजित दो दिवसीय 8वीं मंडलीय बालक/बालिकाओं के खेलकूद कार्यक्रम में, 260 अंकों के साथ मेजबान मिर्जापुर ने ओवर ऑल चैंपियन बना। इसके बाद भदोही उत्तम ने 204 अंकों के साथ दूसरी स्थान पर कब्जा किया, जबकि सोनभद्र ने 150 अंकों के साथ तीसरी पोजिशन में दम दिखाया।


*मुख्य अतिथि और पुरस्कार:*

मंडल उप शिक्षा निदेशक, कोमल यादव, और विशिष्ट अतिथि नवीन कुमार पाठक सोनभद्र बीएसए ने खेलकूद के विजेताओं को और जनपद के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को शील्ड प्रदान किया।


*प्रमुख प्रदर्शन:*

- प्रतियोगिता के प्राथमिक वर्ग बालकों में, पुनीत मिर्जापुर ने 50 मीटर दौड़ में पहला स्थान हासिल किया।

- एजाज अहमद ने 100 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान जीता।

- लकी मिर्जापुर ने 400 मीटर दौड़ में दमदार प्रदर्शन करके पहला स्थान हासिल किया।

- एजाज मिर्जापुर ने लंबी कूद में शानदार प्रदर्शन करके पहला स्थान जीता।

- भदोही ने खो-खो में पहला स्थान हासिल किया, जबकि सोनभद्र ने कबड्डी में पहला स्थान और मिर्जापुर ने दूसरा स्थान जीता।


*पुरस्कार से लिपटा खुशी:*

जनपद के बीएसए अनिल कुमार वर्मा ने मंडलीय स्पर्धा की चमचमाती ट्राफी उठाकर खुशी का इजहार किया। इस समर्थन में व्यायाम शिक्षक रविकांत द्विवेदी, रामशकल यादव और अध्यापिका अर्चना पाठक ने भी अपना योगदान दिया।

शारिक मोहम्मद ब्यूरो प्रमुख मिर्ज़ापुर

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मिर्जापुर नगर पालिका परिषद की पहल, गंदगी दिखने पर कॉल करें टोल फ्री नंबर '1533'"

एक्सपायरी दवाओं का बड़ा रैकेट पकड़ा गया, दवा माफिया एक्सपायरी तारीख बदलकर बेच रहा था दवाएं

मिर्ज़ापुर में 22 झोलाछाप को नोटिस: जांच के दौरान 4 झोलाछाप के चिकित्सालय को किया गया सील