मिर्जापुर, नगर के महुअरिया स्थित राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान पर सोमवार से दो दिवसीय 69वीं जनपदीय स्तरीय बाल-क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं शैक्षिक समारोह शुरू हुआ। इससे पहले बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया।
इस अवसर पर उन्होंने बच्चों एवं शिक्षकों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि किसी भी खेल प्रतियोगिता में हार व जीत मायने नहीं रखता, बल्कि खेल और टीम भावना के साथ भाग लेकर बेहतर प्रदर्शन महत्वपूर्ण है। अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी साक्षी मलिक, मैरीकाम, साइना नेहवाल से जुड़ी कहानी बताकर बच्चों का उत्साह वर्धन किया। इसके बाद केंद्रीय राज्यमंत्री ने मशाल जलाकर खिलाड़ी के हाथ में देकर बाल-क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ कराया। 400 मीटर दौड़ के खिलाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। इस अवसर नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर केशरी, जिला अध्यक्ष भाजपा बृजभूषण सिंह, जिला अद एस अध्यक्ष इंजीनियर राम लौटन बिंद, कोआपरेटिव बैंक चेयरमैन जगदीश पटेल समेत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार वर्मा, सभी ब्लाकों के बीईओ, व्यायाम शिक्षक विनोद यादव, रविकांत द्विवेदी, कुलदीप शुक्ला, शिक्षक संघों के पदाधिकारी रहे।
400 मीटर दौड़ में सागर व अंजली ने मारी बाजी
मिर्जापुर। बेसिक शिक्षा परिषद की 69वीं बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता के पहले दिन जीआईसी के मैदान पर खेले गए यूपीएस वर्ग के 400 मीटर बालक दौड़ में सागर एवं बालिका में अंजली प्रथम, 200 मी.पीएस वर्ग में एजाज लालगंज प्रथम रहे। बालिका वर्ग में कोमल लालगंज प्रथम, खोखो बालिका में राजगढ़ विजेता, मझवां उप विजेता, यूपीएस गोला फेंक बालक में प्रीतम प्रथम मझवां, चक्का फेंक में रंजीत राजगढ़ प्रथम, यूपीएस बालिका वर्ग गोला फेंक में आंचल कोन प्रथम,चक्का फेंक में अनिता जमालपुर प्रथम रहीं।
शारिक मोहम्मद ब्यूरो प्रमुख मिर्ज़ापुर
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें