अब दो सांसद आमने सामने मिर्जापुर में
अब दो सांसद आमने सामने मिर्जापुर में
समाजवादी पार्टी ने भाजपा सांसद रमेश बिंद को अपने दल में शामिल करते हुए मिर्जापुर से टिकट दे दिया। इसके लिए पार्टी ने अपने पूर्व घोषित प्रत्याशी राजेद्र एस बिंद का टिकट काट दिया। रॉबर्टसगंज से छोटे लाल खरवार को प्रत्याशी बनाया है।
पार्टी ने रविवार को इन दोनों के नाम घोषित कर दिए। अब सपा के कोटे के सारे यानी 62 प्रत्याशी घोषित हो गए। रमेश बिंद भाजपा के भदोही से सांसद हैं। जब भाजपा ने उनका टिकट काट दिया तो उन्होंने सपा से मिर्जापुर से टिकट के लिए भागदौड़ शुरू की। जब इसकी भनक राजेंद्र एस बिंद को लगी तो वह अपना टिकट बचाने के लिए सक्रिय हो गए। उन्होंने यहां तक कहा कि रमेश बिंद उनका टिकट कटवाने में लगे हैं ताकि वह खुद प्रत्याशी बन सकें। रमेश बिंद पिछले दिनों दो बार सपा प्रमुख अखिलेश यादव से मुलाकात की और अपना टिकट पक्का कर लिया।
मिर्जापुर में अब दो सांसद आमने सामने
अब मिर्जापुर का चुनाव खासा रोचक हो गया है। यहां भाजपा की सहयोगी अपना दल सोनेलाल की नेता व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल यहां चुनाव लड़ रही हैं। वह मिर्जापुर से मौजूदा सांसद हैं। जबकि अब रमेश बिंद सपा कांग्रेस गठबंधन की ओर से सामने हैं। इस तरह दो सांसद आमने सामने हैं।
राजेंद्र एस बिंद का टिकट पिछली बार भी कटा था
सपा ने 2019 के चुनाव में पहले राजेंद्र एस बिंद को प्रत्याशी बनाया था। लेकिन भाजपा ने जब मछलीशहर से उस वक्त के अपने सांसद राम चरित्र निषाद को प्रत्याशी नहीं बनाया तो वह ऐन मौके पर सपा में आ गए और वह सपा बसपा गठबंधन से मिर्जापुर से प्रत्याशी हो गए। उनकी टक्कर अनुप्रिया पटेल से हुई जिसमें वह हार गए।
शारिक मोहम्मद ब्यूरो प्रमुख मिर्ज़ापुर
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें