संदेश

सितंबर, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मिर्जापुर में गौवंश वध मामले में बड़ी कार्रवाई

चित्र
मिर्जापुर में गौवंश वध मामले में बड़ी कार्रवाई मिर्जापुर, [30 सितंबर 2024] - मिर्जापुर शहर कोतवाली क्षेत्र के रामबाग कुरेशनगर में हुई गौकशी की घटना के बाद पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है। एसपी ने जिला अस्पताल की पूरी पुलिस चौकी को निलंबित कर दिया है। जिसमें प्रभारी समेत 7 लोग शामिल हैं। साथ ही शहर कोतवाली प्रभारी के खिलाफ भी जांच शुरू कर दी गई है। एसपी ने बताया कि गौवंश की तस्करी और वध के मामले में पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मिर्जापुर में गौवंश वध मामले में बड़ी कार्रवाई कुरेश नगर में गोवंश वध मामला : पुलिस की कार्रवाई मिरजापुर, 30 सितंबर 2024: कुरेश नगर में गोवंश वध का मामला सामने आने के बाद पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है। रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में गोवंश काटे जा रहे थे। इस मामले में हिंदू संगठन ने पुलिस अधिकारियों को सूचित किया। जिला पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापेमारी कर कई मकानों से संदिग्ध बीफ के सैंपल लिए हैं। इस मामले में गोपनीय विभाग समेत दस पुलिस कर्मियों...

मिर्ज़ापुर में 22 झोलाछाप को नोटिस: जांच के दौरान 4 झोलाछाप के चिकित्सालय को किया गया सील

चित्र
 देश दर्पण समाचार                      मिर्ज़ापुर में 22 झोलाछाप को नोटिस: जांच के दौरान 4 झोलाछाप के चिकित्सालय को किया गया सील मिर्ज़ापुर | विंध्याचल मण्डलायुक्त डॉ. मधुकुमार स्वामी बी. ने विकास कार्यों, कानून व्यवस्था और राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ सघन अभियान चलाने के निर्देश दिए गए। साथ ही हाईटेंशन तारों की शिफ्टिंग और आयुष्मान भारत योजना के तहत छूटे हुए परिवारों के आयुष्मान कार्ड बनवाने पर भी जोर दिया गया। विंध्याचल मंडलायुक्त डॉ. मधुकुमार स्वामी बी. की अध्यक्षता में कानून व्यवस्था, विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों और राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ अभियान के तहत 22 डॉक्टरों को नोटिस जारी किया गया, जिनमें से 4 अस्पतालों को सील किया गया है। भदोही में 2 डॉक्टरों पर एफआईआर दर्ज की गई और सोनभद्र में 3 अस्पताल बंद किए गए। मंडलायुक्त ने अभियान को और तेज करने के निर्देश दिए हैं। शिक्षा विभाग की समी...

मिर्जापुर में आ रहे हैं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, कई रूट किया गया डायवर्ट

चित्र
मिर्जापुर में आ रहे हैं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, कई रूट किया गया डायवर्ट मिर्जापुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 23 सितंबर 2024 को मिर्जापुर का दौरा करेंगे। उनके आगमन को देखते हुए प्रशासन ने कई प्रमुख रूट्स को डायवर्ट करने का निर्णय लिया है। आमजन से अनुरोध किया गया है कि वे विशेष तिराहों और चौराहों पर अनावश्यक आवगमन से बचें। डायवर्ट किए गए रूट्स: मुख्यमंत्री के दौरे के मद्देनजर निम्नलिखित चौराहों पर हल्के वाहनों का डायवर्जन किया जाएगा: पुरानी वीआईपी रोड अमरावती चौराहा पटेगरा नाला चौराहा दूधनाथ तिराहा (मेन हाईवे) नटवा तिराहा बथुआ तिराहा राबर्टगंज तिराहा पथरहिया ओवरब्रिज बरौंधा कचार तिराहा रोडवेज तिराहा भरुहना चौराहा शुक्लहां तिराहा तहसील चौराहा रमईपट्टी तिराहा आबकारी तिराहा कचहरी चौकी तिराहा शैलेश तिराहा जिला अस्पताल संकटमोचन तिराहा गांधीघाट पुलिया डीआईजी तिराहा समोगरा बाईपास अमोई ग्राम कट बरकछा (यादव चौराहा) बौड़री तिराहा दुबेपुर तिराहा यातायात व्यवस्था में सहयोग का अनुरोध: प्रशासन ने जनता से अपील की है कि वे यातायात सुगम बनाने में सहयोग प्र...

मिर्जापुर की पांचो विधानसभाओं में 449 मतदेय स्थलों में परिवर्तन I

मिर्जापुर की पांचो विधानसभाओं में 449 मतदेय स्थलों में  परिवर्तन मीरजापुर, 18 सितम्बर 2024 – भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार, मिर्जापुर जनपद की पांच विधानसभाओं में 449 मतदेय स्थलों में परिवर्तन किया गया है। आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में विधायक नगर रत्नाकर मिश्र, विधायक छानबे रिंकी कोल, अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ल, नगर मजिस्ट्रेट लाल बहादुर सिंह, और अन्य अधिकारियों के अलावा विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। अपर जिलाधिकारी ने जानकारी दी कि जनपद में कुल 2143 मतदेय स्थलों में से 449 स्थलों में परिवर्तन किया गया है। इनमें 442 मतदेय स्थलों में नाम परिवर्तन और 7 स्थलों का परिवर्तन भवन गिरने या जर्जर होने के कारण किया गया है। विधानसभावार विवरण के अनुसार: 395-छानबे (अ0जा0): 446 मतदेय स्थलों में से 161 का नाम परिवर्तन। 396-मीरजापुर: 421 में से 34 का परिवर्तन। 397-मझंवा: 442 में से 122 का परिवर्तन। 398-चुनार: 410 में से 39 का परिवर्तन। 399-मड़िहान: 424 में...

मिर्जापुर में तीन दिन तक मूसलाधार बारिश की चेतावनी

चित्र
मिर्जापुर  में तीन दिन तक मूसलाधार बारिश की चेतावनी लखनऊ: पश्चिम बंगाल से यागी तूफान उत्तर प्रदेश की ओर बढ़ रहा है। इसके प्रभाव से मौसम विज्ञान विभाग ने राज्य में आगामी तीन दिनों के लिए मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के अनुसार, 17 जिलों में अत्यधिक भारी बारिश हो सकती है, जबकि 30 जिलों में वज्रपात की संभावना है। जिन जिलों में भारी बारिश की आशंका जताई गई है, वे हैं: बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, मिर्जापुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, और ललितपुर। मौसम विभाग ने नागरिकों को सलाह दी है कि वे अत्यधिक बारिश और वज्रपात की स्थिति में सतर्क रहें और आवश्यक सावधानी बरतें।

सोशल मीडिया के लिये ऑस्ट्रेलिया का नया कानून लाभ और हानियाँ

चित्र
किशोरों की सोशल मीडिया की लत: प्रतिबंध का समाधान नहीं ऑस्ट्रेलिया का नया कानून: सफलता मिलेगी या असफलता   ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने सोशल मीडिया उपयोग के लिए न्यूनतम आयु सीमा निर्धारित करने का प्रस्ताव किया है। हालांकि, यह कदम समस्या का समाधान नहीं है। किशोरों के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य पर सोशल मीडिया के नकारात्मक प्रभावों की चिंता के कारण यह प्रस्ताव 14-16 वर्ष की उम्र सीमा पर आधारित है। लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि इस तरह के व्यापक प्रतिबंध काम नहीं करेंगे। इससे किशोर सोशल मीडिया का उपयोग भूमिगत तरीकों से करेंगे, जिससे समस्या और बढ़ सकती है। ऑस्ट्रेलिया के ई-सेफ्टी कमिश्नर ने भी चेतावनी दी है कि प्रतिबंध-आधारित दृष्टिकोण युवाओं को कम विनियमित सेवाओं की ओर ले जा सकता है। सोशल मीडिया के लाभ और हानियाँ सोशल मीडिया का अत्यधिक उपयोग किशोरों के मानसिक स्वास्थ्य के लिए चिंता का विषय बन चुका है। अमेरिका के सर्जन जनरल ने चेतावनी दी है कि सोशल मीडिया किशोरों में चिंता और अवसाद को बढ़ा रहा है। हालांकि, स्मार्टफोन के आने के बाद से किशोरों में मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं की दर में ...

चुनार और अदलहाट के थाना निरीक्षकों का हुआ तबादला, मिर्जापुर

चुनार और अदलहाट के थाना निरीक्षकों का हुआ तबादला, मिर्जापुर मीरजापुर: स्थानांतरण आदेश दिनांकः 11.09.2024 पुलिस अधीक्षक मीरजापुर "अभिनन्दन" द्वारा जनहित में तात्कालिक प्रभाव से निम्नांकित निरीक्षकों का स्थानांतरण किया गया है: 1. निरीक्षक रविन्द्र भूषण मौर्य – प्रभारी निरीक्षक थाना अदलहाट से प्रभारी निरीक्षक थाना चुनार। 2. निरीक्षक अमित कुमार मिश्रा – प्रभारी निरीक्षक थाना चुनार से प्रभारी निरीक्षक थाना अदलहाट।

5वां हत्यारा भेड़िया पकड़ा गया, आखिरी 'भगोड़े' की तलाश तेज

चित्र
5वां हत्यारा भेड़िया पकड़ा गया, आखिरी 'भगोड़े' की तलाश तेज 5वां हत्यारा भेड़िया पकड़ा गया, आखिरी 'भगोड़े' की तलाश तेज बहराइच: बहराइच जिले के सिसिया गांव में मंगलवार सुबह 11 दिनों की तलाश के बाद पांचवां 'आदमखोर' भेड़िया पकड़ा गया। वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, अब 'छह हत्यारे भेड़ियों के झुंड' में से केवल आखिरी भेड़िया ही बचा हुआ है। इस साल मार्च से लेकर अब तक, इस झुंड ने बहराइच के विभिन्न गांवों में आठ बच्चों समेत कुल नौ लोगों की जान ले ली है। पकड़े गए भेड़िये को गोरखपुर चिड़ियाघर भेजा जाएगा। इससे पहले, चौथे भेड़िये को वन विभाग ने 29 अगस्त को पकड़ा था। बहराइच के प्रभागीय वन अधिकारी अजीत प्रताप सिंह ने कहा: "अंतिम पीछा मंगलवार को सुबह 5:30 बजे शुरू हुआ और जानवर को सुबह 6:30 बजे तक पकड़ लिया गया। पिछले ऑपरेशनों के विपरीत, हमने ड्रोन तैनात नहीं किए क्योंकि शिकारी उन्हें देखकर भाग जाते थे। लेकिन, ड्रोन का इस्तेमाल बचे हुए एकमात्र भेड़िये के संभावित भागने के रास्तों पर नज़र रखने के लिए किया जाएगा, जो कि एक घायल और लंगड़ाता हुआ नर है। हमें ...

रणधीर ओसीए प्रमुख चुने जाने वाले पहले भारतीय

चित्र
रणधीर ओसीए प्रमुख चुने जाने वाले पहले भारतीय नई दिल्ली: अनुभवी खेल प्रशासक रणधीर सिंह रविवार को एशियाई ओलंपिक परिषद (ओसीए) के अध्यक्ष चुने जाने वाले पहले भारतीय बन गए। उन्हें महाद्वीपीय निकाय की 44वीं आम सभा के दौरान यह पद प्रदान किया गया। पांच बार ओलंपिक खेल चुके रणधीर ओसीए अध्यक्ष पद के लिए एकमात्र योग्य उम्मीदवार थे। उनका कार्यकाल 2024 से 2028 तक रहेगा और उनका चुनाव सर्वसम्मति से हुआ। 77 वर्षीय रणधीर 2021 से ओसीए के कार्यवाहक अध्यक्ष हैं और अब वे कुवैत के शेख अहमद अल-फाहद अल-सबा की जगह लेंगे, जिन पर इस साल मई में नैतिकता उल्लंघन के कारण खेल प्रशासन से 15 साल का प्रतिबंध लगाया गया था। रणधीर, जो पंजाब के पटियाला से हैं और खिलाड़ियों के परिवार से ताल्लुक रखते हैं, को केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया की मौजूदगी में आधिकारिक रूप से ओसीए अध्यक्ष नामित किया गया। उनके चाचा, महाराजा यदा-विन्द्र सिंह भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलते थे और आईओसी के सदस्य भी थे, जबकि उनके पिता भी प्रथम श्रेणी के खिलाड़ी थे। रणधीर 2001 से 2014 के बीच आईओसी के सदस्य रहे और उसके बाद वे वैश्विक खेल संस...

सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक रहेगी बिजली बाधित

चित्र
सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक रहेगी बिजली बाधित पैनल रिपेयरिंग का होगा कार्य मिर्जापुर। नगर के पुरानी दशमी उपकेंद्र के अंतर्गत आने वाले मोहल्लों में मंगलवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। प्रभावित क्षेत्रों में पेहटी का चौराहा, चिनिहवा इनारा, तुलसी चौक समेत अन्य मोहल्ले शामिल हैं। अवर अभियंता अमित सिंह ने बताया कि पैनल की रिपेयरिंग और अन्य तकनीकी कार्य किए जाएंगे, जिसके कारण बिजली आपूर्ति में रुकावट आएगी। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि वे इस अवधि के दौरान बिजली का उपयोग न करें और असुविधा के लिए खेद प्रकट किया है। बिजली आपूर्ति बहाल होने के बाद स्थिति सामान्य हो जाएगी। लोगों को सुविधा प्रदान करने के लिए सभी जरूरी प्रयास किए जा रहे हैं।

महिला अपहरण का प्रयास

चित्र
राजगढ़। सीएचसी राजगढ़ से दवा लेकर शुक्रवार की शाम ऑटो से घर जा रही महिला का ऑटो चालक ने अपहरण करने का प्रयास किया। शोर मचान के बाद भी ऑटो नहीं रुकने पर महिला तीन वर्षीय बच्चे के साथ कूद गई। आस-पास के लोगों ने महिला के कहने पर ऑटो चालक को छोड़ दिया। सूचना मिलने पर पुलिस ऑटो चालक की तलाश में जुटी है। ददरा गांव के भैसा खात पुरवा निवासी महिला अपने तीन वर्षीय पुत्र के साथ शुक्रवार की शाम राजगढ़ सीएचसी इलाज कराने गई थी। वहां से ऑटो से घर ददरा लौट रही थी। ऑटो चालक ने ददरा बाजार में ऑटो नहीं रोका और महिला को लेकर भागने लगा। महिला शोर मचाने लगी। इसके बाद भी ऑटो नहीं रुका तो महिला पुरानी पुलिस चौकी के पास ऑटो से कूद गई। महिला को ऑटो से बच्चे के साथ कूदते देख आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे। लोगों ने ऑटो चालक की पिटाई कर दी। महिला का निजी क्लीनिक में इलाज कराया गया। महिला के कहने पर ऑटो चालक को छोड़ दिया गया। शनिवार को मामले की जानकारी होने पर पुलिस ऑटो चालक की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। थानाध्यक्ष राजगढ़ अमित कुमार ने बताया कि मामले की तहरीर नहीं मिली है। जानकारी होने पर ऑटो चालक ...

भारत की महान योद्धा बेटी

चित्र
 नीरजा भनोट एक भारतीय विमान परिचारिका थीं जिन्होंने 1986 में पैन एम फ्लाइट 73 के अपहरण के दौरान अपने जीवन की बलि देकर यात्रियों की जान बचाई थी।

पथरहिया स्थित विद्युत ट्रांसफार्मर स्टोर में डीएम मिर्जापुर ने किया आकस्मिक निरीक्षण

चित्र
पथरहिया स्थित विद्युत ट्रांसफार्मर स्टोर में डीएम मिर्जापुर ने पहुंचकर किया आकस्मिक निरीक्षण पथरहिया स्थित विद्युत ट्रांसफार्मर स्टोर में डीएम मिर्जापुर ने पहुंचकर किया आकस्मिक... पथरहिया स्थित विद्युत ट्रांसफार्मर स्टोर में डीएम मिर्जापुर ने पहुंचकर किया आकस्मिक निरीक्षण September 6, 2024 जिलाधिकारी ने ट्रांसफार्मर वर्कशाप/स्टोर का किया आकस्मिक निरीक्षण अधिक जलने वाले ट्रांसफार्मर की क्षेत्रावार सूची उपलब्ध कराने का दिया निर्देश आवेरलोडिंग/अवैध कनेक्शन के कारण ट्रांसफार्मर जलने पर सम्बन्धित लाइनमैन व अवर अभियन्ता पर करे कार्यवाही मीरजापुर 06 सितम्बर 2024- विगत दिनों आयोजित किसान दिवस में उपस्थित कृषको के द्वारा क्षेत्रों में विद्युत ट्रांसफार्मर की जलने एवं मरम्मत के बाद पुनः जलने/खराब होने की शिकायत की गई थी जिसका संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने आज दोपहर लगभग 01ः30 बजे पथरहिया स्थित विद्युत ट्रांसफार्मर वर्कशाप/स्टोर में पहुंचकर कार्य प्रणाली का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने खराब ट्रांसफार्मर की सूचना पर तिथिवार दर्ज रजिस्टर का परी...

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आगामी 10 सितंबर को मिर्जापुर में हो रहा है आगमन

चित्र
 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आगामी 10 सितंबर को मिर्जापुर में हो रहा है आगमन आगामी 10 सितम्बर को मुख्यमंत्री के सम्भावति आगमन के दृष्टिगत जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने पहाड़ी विकास खण्ड के चांदलेवा कला में कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण मीरजापुर 04 सितम्बर 2024- मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ के आगामी 10 सितम्बर 2024 को सम्भावित आगमन के दृष्टिगत जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने अधिकारियों के साथ मझंवा विधानसभा अन्तर्गत पहाड़ी विकास खण्ड के चांदलेवा कला में कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सम्बन्धित अधिकारियों को तैयारियों को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। इस दौरान बड़े व छोटे वाहनो की पार्किंग, हेलीपैड, रूट चार्ट आदि का भीनिरीक्षण करते हुए तैयारियों पर चर्चा की गयी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, अपर पुलिस अधीक्षक नितेश सिंह, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग, क्षेत्राधिकारी सदर अमर बहादुर के अलावा खण्ड विकास अधिकारी पहाड़ी व अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

चुनार में सन 2008 में हुई हत्या के मामले में न्यायालय ने दोषी को सुनाई आजीवन कारावास की सजा,

चुनार में सन 2008 में हुई हत्या के मामले में न्यायालय ने दोषी को सुनाई आजीवन कारावास की सजा ,              मिर्जापुर हत्या के अभियोग में आरोपी को करायी गई आजीवन कारावास एवं ₹ 25,000/- के अर्थदण्ड की सजा —* • पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 के निर्देश पर चलाये जा रहे अभियान “ऑपरेशन कन्विक्शन” के तहत अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन, वाराणसी “पीयूष मोर्डिया” के निर्देशन व पुलिस उपमहानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र मीरजापुर “आर.पी.सिंह” के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा जनपद में महिला सम्बन्धित अपराध सहित लूट, हत्या, डकैती, धर्म परिवर्तन, गोवध अधिनियम व अन्य जघन्य अपराधों में प्राथमिकता के आधार पर लगातार गुणवत्तापूर्ण विवेचना तथा अभियोजन की सशक्त एवं प्रभावी पैरवी करायी जा रही है ।उक्त अभियान के क्रम में थाना चुनार पर हत्या से सम्बन्धित अभियोग में पुलिस द्वारा प्रभावी पैरवी करते हुए गवाहों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर गवाही करायी गयी । जिसके परिणाम स्वरूप मा0न्यायालय जनपद एवं सत्र न्यायाधीश मीरजापुर द्वारा दोषसिद्ध आरोपी को हत्या के अभियोग ...

*किसान दिवस में जिलाधिकारी ने सुनी कृषकों की समस्या, अधिकारियों को दिया निस्तारण का निर्देश*

चित्र
*किसान दिवस में जिलाधिकारी ने सुनी कृषकों की समस्या,  अधिकारियों को दिया निस्तारण का निर्देश* मीरजापुर 03 सितम्बर 2024- विकास भवन, पथरहिया, मीरजापुर आडिटोरियम में किसान दिवस का आयोजन *जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन* की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार के अलावा जनपद के विकास खण्डों से आये हुए कृषकों के साथ-साथ कृषि, पशुपालन, उद्यान, सहकारिता, विद्युत, सिंचाई सहित कृषि एवं कृषि से सम्बन्धित अन्य विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। *जिलाधिकारी* द्वारा ब्लाकवार एक-एक केसमस्याओं को सुनते हुए सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसानों द्वारा उठाएं गये समस्याओं का प्राथमिकता पर ध्यान देते हुए अगली बैठक के पूर्व या दिये गये समय-सीमा के अन्दर निस्तारण कर आख्या उपलब्ध करायें। उप कृषि निदेशक विकेश कुमार पटेल द्वारा किसान दिवस से सम्बन्धित पिछली कार्यवाही को पढ़कर सुनाया गया तथा उपस्थित किसानों की समस्याओं के समाधान के बारे में भी बताया गया। ई0 बी0डी0 सिंह, जिला उपाध्यक्ष एवं जिलाध्यक्ष खाद्यान्न वितरण समिति, जनपद- मीरजापुर द्वारा बताया गया कि ...