मिर्जापुर की पांचो विधानसभाओं में 449 मतदेय स्थलों में परिवर्तन I

मिर्जापुर की पांचो विधानसभाओं में 449 मतदेय स्थलों में परिवर्तन

मीरजापुर, 18 सितम्बर 2024 – भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार, मिर्जापुर जनपद की पांच विधानसभाओं में 449 मतदेय स्थलों में परिवर्तन किया गया है। आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई।

बैठक में विधायक नगर रत्नाकर मिश्र, विधायक छानबे रिंकी कोल, अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ल, नगर मजिस्ट्रेट लाल बहादुर सिंह, और अन्य अधिकारियों के अलावा विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।

अपर जिलाधिकारी ने जानकारी दी कि जनपद में कुल 2143 मतदेय स्थलों में से 449 स्थलों में परिवर्तन किया गया है। इनमें 442 मतदेय स्थलों में नाम परिवर्तन और 7 स्थलों का परिवर्तन भवन गिरने या जर्जर होने के कारण किया गया है।

विधानसभावार विवरण के अनुसार:

395-छानबे (अ0जा0): 446 मतदेय स्थलों में से 161 का नाम परिवर्तन।

396-मीरजापुर: 421 में से 34 का परिवर्तन।

397-मझंवा: 442 में से 122 का परिवर्तन।

398-चुनार: 410 में से 39 का परिवर्तन।

399-मड़िहान: 424 में से 93 का नाम परिवर्तन।


जिलाधिकारी ने सभी राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों से कहा कि यदि किसी को मतदेय स्थलों से संबंधित कोई परिवर्तन या सुझाव हो, तो वे संबंधित रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को उपलब्ध करा दें, ताकि समय पर समाधान किया जा सके।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मिर्जापुर नगर पालिका परिषद की पहल, गंदगी दिखने पर कॉल करें टोल फ्री नंबर '1533'"

एक्सपायरी दवाओं का बड़ा रैकेट पकड़ा गया, दवा माफिया एक्सपायरी तारीख बदलकर बेच रहा था दवाएं

मिर्ज़ापुर में 22 झोलाछाप को नोटिस: जांच के दौरान 4 झोलाछाप के चिकित्सालय को किया गया सील