मिर्जापुर में आ रहे हैं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, कई रूट किया गया डायवर्ट
मिर्जापुर में आ रहे हैं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, कई रूट किया गया डायवर्ट
मिर्जापुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 23 सितंबर 2024 को मिर्जापुर का दौरा करेंगे। उनके आगमन को देखते हुए प्रशासन ने कई प्रमुख रूट्स को डायवर्ट करने का निर्णय लिया है। आमजन से अनुरोध किया गया है कि वे विशेष तिराहों और चौराहों पर अनावश्यक आवगमन से बचें।
डायवर्ट किए गए रूट्स:
मुख्यमंत्री के दौरे के मद्देनजर निम्नलिखित चौराहों पर हल्के वाहनों का डायवर्जन किया जाएगा:
पुरानी वीआईपी रोड
अमरावती चौराहा
पटेगरा नाला चौराहा
दूधनाथ तिराहा (मेन हाईवे)
नटवा तिराहा
बथुआ तिराहा
राबर्टगंज तिराहा
पथरहिया ओवरब्रिज
बरौंधा कचार तिराहा
रोडवेज तिराहा
भरुहना चौराहा
शुक्लहां तिराहा
तहसील चौराहा
रमईपट्टी तिराहा
आबकारी तिराहा
कचहरी चौकी तिराहा
शैलेश तिराहा
जिला अस्पताल
संकटमोचन तिराहा
गांधीघाट पुलिया
डीआईजी तिराहा
समोगरा बाईपास
अमोई ग्राम कट
बरकछा (यादव चौराहा)
बौड़री तिराहा
दुबेपुर तिराहा
यातायात व्यवस्था में सहयोग का अनुरोध:
प्रशासन ने जनता से अपील की है कि वे यातायात सुगम बनाने में सहयोग प्रदान करें। साथ ही, 23 सितंबर को प्रातः 6:00 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक पेट्रोलियम और गैस की गाड़ियों का शहर क्षेत्र में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
आगामी दौरे को लेकर जिला प्रशासन पूरी तैयारी कर रहा है, जिससे कि मुख्यमंत्री का दौरा सुरक्षित और सफल हो सके।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें