महिला अपहरण का प्रयास

राजगढ़। सीएचसी राजगढ़ से दवा लेकर शुक्रवार की शाम ऑटो से घर जा रही महिला का ऑटो चालक ने अपहरण करने का प्रयास किया। शोर मचान के बाद भी ऑटो नहीं रुकने पर महिला तीन वर्षीय बच्चे के साथ कूद गई। आस-पास के लोगों ने महिला के कहने पर ऑटो चालक को छोड़ दिया। सूचना मिलने पर पुलिस ऑटो चालक की तलाश में जुटी है।



ददरा गांव के भैसा खात पुरवा निवासी महिला अपने तीन वर्षीय पुत्र के साथ शुक्रवार की शाम राजगढ़ सीएचसी इलाज कराने गई थी। वहां से ऑटो से घर ददरा लौट रही थी। ऑटो चालक ने ददरा बाजार में ऑटो नहीं रोका और महिला को लेकर भागने लगा। महिला शोर मचाने लगी। इसके बाद भी ऑटो नहीं रुका तो महिला पुरानी पुलिस चौकी के पास ऑटो से कूद गई। महिला को ऑटो से बच्चे के साथ कूदते देख आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे। लोगों ने ऑटो चालक की पिटाई कर दी। महिला का निजी क्लीनिक में इलाज कराया गया। महिला के कहने पर ऑटो चालक को छोड़ दिया गया। शनिवार को मामले की जानकारी होने पर पुलिस ऑटो चालक की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। थानाध्यक्ष राजगढ़ अमित कुमार ने बताया कि मामले की तहरीर नहीं मिली है। जानकारी होने पर ऑटो चालक को पकड़ने पुलिस टीम लगाई गई है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मिर्जापुर नगर पालिका परिषद की पहल, गंदगी दिखने पर कॉल करें टोल फ्री नंबर '1533'"

एक्सपायरी दवाओं का बड़ा रैकेट पकड़ा गया, दवा माफिया एक्सपायरी तारीख बदलकर बेच रहा था दवाएं

मिर्ज़ापुर में 22 झोलाछाप को नोटिस: जांच के दौरान 4 झोलाछाप के चिकित्सालय को किया गया सील