**मिर्जापुर समाचार: पहले डाक फिर ईवीएम के मतों की होगी गिनती**
**मिर्जापुर समाचार: पहले डाक फिर ईवीएम के मतों की होगी गिनती**
मिर्जापुर। लोकसभा चुनाव में एक जून को मतदान की प्रक्रिया संपन्न होने के बाद चार जून को होने वाली मतगणना की तैयारी तेज कर दी गई है। मतगणना के लिए विधानसभावार चौदह-चौदह टेबल लगाए जा रहे हैं।
बीते शनिवार को मतदान के बाद देर रात तक सभी ईवीएम सुरक्षा बलों की निगरानी में राजकीय पॉलिटेक्निक में बने स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखवा दिए गए। अब चार जून को मतगणना होगी। इसकी तैयारियां तेज कर दी गई हैं। सबसे पहले डाक मत पत्रों की गणना की जाएगी। उसके बाद ईवीएम के मतों की गिनती होगी। यदि सुबह साढ़े आठ बजे तक डाक मत पत्रों की गिनती नहीं हो सकी तो डाक मतपत्र और ईवीएम के मतों की गिनती साथ-साथ की जाएगी। मतगणना के लिए विधानसभावार टेबल लगाए जा रहे हैं। एक विधानसभा क्षेत्र के मतों की गिनती के लिए 14 टेबल लगाए जा रहे हैं। मतगणना करीब 31 चक्र तक हो सकती है। मतगणना के दौरान दोपहर दो बजे तक रुझान आने भी शुरू हो सकते हैं और देर शाम तक परिणाम भी घोषित हो सकता है। मतगणना के दौरान प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के पांच-पांच वीवीपैट की पर्चियों का ईवीएम के वोटों से मिलान होगा। इसके लिए अलग बूथ बनाए जा रहे हैं। इन पर्चियों को 45 दिन तक सुरक्षित रखा जाएगा। मतगणना सीसी कैमरों की निगरानी में कराई जाएगी। सभी मतगणना स्थलों पर माइक्रो ऑब्जर्वर भी मौजूद रहेंगे। साथ ही स्ट्रांग रूम से मतगणना स्थल तक ईवीएम लाने की प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग भी कराई जाएगी। बताया जा रहा है कि ईवीएम सुबह सात बजे स्ट्रांग रूम से वीडियोग्राफी कराते हुए मतगणना स्थल तक लाए जाएंगे। वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में सुबह आठ बजे मतगणना शुरू की जाएगी। कुल 10 स्ट्रांग रूम बनाए गए हैं। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए दो-दो स्ट्रांग रूम बनाए गए हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें