**स्वतंत्रता दिवस पर बंद रहेंगी मादक पदार्थों की सभी दुकानें**
**स्वतंत्रता दिवस पर बंद रहेंगी मादक पदार्थों की सभी दुकानें**
**मीरजापुर, 12 अगस्त 2024** - मीरजापुर की जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने आदेश जारी करते हुए कहा कि 15 अगस्त 2024 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिले की सभी प्रकार की थोक और फुटकर मादक पदार्थों की दुकानें बंद रहेंगी। यह निर्णय आबकारी अनुज्ञापन नियमावली के तहत लिया गया है, जिसमें यह प्रावधान है कि 14 अप्रैल (अम्बेडकर जयन्ती), 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस), 2 अक्टूबर (गांधी जयन्ती) और 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) के अवसर पर आबकारी की सभी दुकानों को बंद रखा जाएगा।
जिलाधिकारी ने आदेश में स्पष्ट किया है कि जिले में थोक अनुज्ञापन के तहत एफ.एल.02/2बी, सी.एल.0-2 और फुटकर अनुज्ञापन के तहत सभी देशी मदिरा, विदेशी मदिरा, बीयर, भांग, ताड़ी, बार अनुज्ञापन, एफ.एल.0-6 (समिश्र) और एफ.एल.0-7 के अनुज्ञापन की दुकानें 15 अगस्त 2024 को पूर्ण रूप से बंद रहेंगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें