**अदलहाट थाना, मिर्जापुर में भारी मात्रा में नकली खाद्य सामग्री और अन्य पदार्थ बरामद**
**अदलहाट थाना, मिर्जापुर में भारी मात्रा में नकली खाद्य सामग्री और अन्य पदार्थ बरामद**
मिर्जापुर, 16 अगस्त 2024: मिर्जापुर के बाजारों में नकली सामग्रियों की बिक्री बड़े पैमाने पर हो रही है। यह खुलासा तब हुआ जब विल्मर कंपनी के अधिकारियों ने अदलहाट थाना क्षेत्र में अवैध रूप से बनाए जा रहे नमक, तेल और अन्य पदार्थों का पर्दाफाश किया। यह नकली सामग्रियां न केवल जानी-मानी कंपनियों को नुकसान पहुंचा रही थीं, बल्कि देश की आमदनी को भी अवैध रूप से हानि पहुंचा रही थीं।
विल्मर कंपनी के अधिकारी अमित कुमार ने बताया कि उन्हें बाजार में बिक रहे नकली सामान के खिलाफ कार्रवाई करने का अधिकार दिया गया है। उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिनों से अदलहाट में कंपनी का नकली सामान बेचे जाने की जानकारी मिल रही थी। 14 अगस्त 2024 को अदलहाट बाजार में सर्वे के दौरान उन्हें एक गुप्त सूचना मिली कि अदलहाट के एक घर में उनके कंपनी का नकली सामान बनाकर बेचा जा रहा है।
अमित कुमार और उनके दो सहयोगी अजय और नीरज ने मौके पर पहुंचकर जांच की, जिसमें बड़ी मात्रा में नकली सामान पाया गया। जब वहां मौजूद व्यक्ति से उसका नाम और पता पूछा गया, तो उसने अपना नाम आशीष कुमार सोनकर बताया, जो अदलहाट थाना क्षेत्र, मिर्जापुर का निवासी है। आशीष सोनकर के घर से निम्नलिखित नकली सामान बरामद किया गया:
1. फॉर्च्यून सरसों का तेल 1 लीटर का 103 पीस
2. फॉर्च्यून तेल का स्टीकर 180 पीस
3. खाली बोतलें 65 पीस
4. हार्पिक टॉयलेट क्लीनर 500 ml की भरी हुई बोतलें 600 पीस
5. हार्पिक टॉयलेट क्लीनर की खाली बोतलें 94 पीस
6. हार्पिक टॉयलेट क्लीनर का स्टीकर 580 पीस
7. हार्पिक के बोतल पर लगने वाले ढक्कन 95 पीस
8. हार्पिक में भरे जाने वाला लिक्विड, नीले रंग के ड्रम में 25 लीटर
9. टाटा नमक के खाली पाउच 1750 पीस
10. लगभग 150 किलो लूज सफेद नमक
11. टाटा नमक का 1 किलो का भरा पैकेट 350 पीस
एक अन्य दुकान, जिसे मंजूर अली के किराना स्टोर के रूप में पहचाना गया, में भी जांच की गई। वहां से भी नकली टाटा नमक 1 किलो के 90 पीस पैक बरामद हुए। दुकानदार ने अपना नाम मंजूर अली, पिता समसुद्दीन अली, निवासी मीलपर पथरौडा, मिर्जापुर बताया और वह कोई भी बिल प्रस्तुत करने में असमर्थ रहा।
सभी नकली सामग्रियों को विधिवत बोरी में डालकर सील किया गया, और नमूनों के रूप में एक-एक पीस को सील कर लिया गया। इसके बाद, आशीष कुमार सोनकर और मंजूर अली को पुलिस हिरासत में ले लिया गया। टाटा और विल्मर कंपनी के अधिकारियों ने कहा कि नकली सामान बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें