**मीरजापुर में 14 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी आरक्षी नागरिक पुलिस परीक्षा**
**मीरजापुर में 14 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी आरक्षी नागरिक पुलिस परीक्षा** l
**परीक्षा केंद्रों के 200 गज के दायरे में ध्वनि विस्तारक यंत्र और फोटो स्टेट दुकानें रहेंगी बंद** **मीरजापुर में 14 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी आरक्षी नागरिक पुलिस परीक्षा**
**मीरजापुर, 22 अगस्त 2024:** जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने आदेश जारी कर उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, लखनऊ द्वारा आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर भर्ती परीक्षा-2023 के आयोजन की जानकारी दी है। यह परीक्षा 23, 24, 25, 30, और 31 अगस्त 2024 को दो सत्रों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली सुबह 10 बजे से 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक होगी।
जनपद के 14 परीक्षा केंद्रों में आदर्श इंटरमीडिएट कॉलेज, विसुन्दरपुर मीरजापुर, आर्य कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज, स्वामी दयानंद मार्ग, वासलीगंज मीरजापुर, एएसजे इंटर कॉलेज रमईपट्टी पुलिस लाइन मीरजापुर, बीएलजे इंटर कॉलेज गुरहट्टी बाजार मीरजापुर, बसंत विद्यालय इंटर कॉलेज नारघाट, जीडी बिन्नानी पीजी कॉलेज भरूहना चौराहा मीरजापुर, राजकीय इंटर कॉलेज महुअरिया मीरजापुर, राजकीय पॉलिटेक्निक बथुआ रीवां रोड मीरजापुर, स्व. कांशीराम राजकीय बालिका इंटर कॉलेज नारघाट, मिश्रीलाल इंटर कॉलेज गोपीगंज रोड, राजस्थान इंटर कॉलेज विद्यासागर मार्ग देवपुरवा, श्री माता प्रसाद माता भीख इंटर कॉलेज घण्टाघर, श्री शिव इंटर कॉलेज डंकीनगंज, और सुंदर मुंदर जायसवाल नगर पालिका बालिका इंटर कॉलेज बाजीराव कटरा शामिल हैं।
अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, श्री शिव प्रताप शुक्ल ने बताया कि परीक्षार्थियों का परीक्षा केंद्र में प्रवेश प्रथम पाली के लिए सुबह 8 बजे से 9:30 बजे तक और दूसरी पाली के लिए दोपहर 1 बजे से 2:30 बजे तक अनुमन्य होगा। परीक्षा प्रारंभ होने से आधे घंटे पूर्व किसी भी अभ्यर्थी को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। आधार कार्ड लाना अनिवार्य होगा। जिन अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र पर फोटो नहीं है, वे राजपत्रित अधिकारी से प्रमाणित फोटो लेकर आएंगे।
परीक्षा तिथियों पर परीक्षा केंद्रों के 200 गज के दायरे में ध्वनि विस्तारक यंत्रों और फोटो स्टेट की दुकानें पूरी तरह से बंद रहेंगी। परीक्षा केंद्र में पाठ्य सामग्री, ज्यामितीय बॉक्स, कैलकुलेटर, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच, ब्लूटूथ डिवाइस, इयरफोन, हेल्थ बैंड, हैंडबैग, टोपी, खुला या पैक किया हुआ खाना, सिगरेट, गुटखा आदि लाना सख्त वर्जित रहेगा। परीक्षार्थियों को केवल पेन, प्रवेश पत्र, और मूल पहचान पत्र ले जाने की अनुमति होगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें