### मिर्जापुर: झरने में नहाने गए एक व्यक्ति की मौत, पांच सुरक्षित बचे

### मिर्जापुर: झरने में नहाने गए छह सैलानी एक व्यक्ति की मौत, पांच सुरक्षित बचे
**मिर्जापुर, 21 अगस्त 2024** - मिर्जापुर जिले के थाना अहरौरा क्षेत्रान्तर्गत स्थित भलदरिया दरी बैजू बाबा तपोभूमि में एक दुखद हादसा सामने आया है। आज, 21 अगस्त 2024 को, वाराणसी के सोनारपुरा थाना भेलूपुर निवासी आनन्द गुप्ता (60 वर्ष) अपने पांच साथियों के साथ घूमने आए थे। 

घूमने के दौरान, सभी मित्र झरने में नहा रहे थे जब अचानक पानी का स्तर तेजी से बढ़ गया। इस अचानक आई बाढ़ में आनन्द गुप्ता बह गए, जबकि उनके बाकी पांच साथी किसी तरह सुरक्षित बच गए। इस हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस उच्चाधिकारी और थाना अहरौरा का पुलिस बल तुरंत मौके पर पहुंचा।
स्थानीय गोताखोरों और एसडीआरएफ की मदद से तुरंत खोज और बचाव कार्य शुरू किया गया। काफी प्रयासों के बाद, डूबे हुए आनन्द गुप्ता का शव बरामद कर लिया गया। पुलिस द्वारा नियमानुसार आगे की कानूनी कार्यवाही की जा रही है। मौके पर शांति और कानून व्यवस्था सामान्य है, और कोई अतिरिक्त हिंसा या अव्यवस्था की सूचना नहीं है।

इस हादसे ने स्थानीय लोगों और गुप्ता परिवार में शोक की लहर दौड़ा दी है। अधिकारी लोगों को सावधान रहने और ऐसी प्राकृतिक जगहों पर सतर्कता बरतने की सलाह दे रहे हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मिर्जापुर नगर पालिका परिषद की पहल, गंदगी दिखने पर कॉल करें टोल फ्री नंबर '1533'"

एक्सपायरी दवाओं का बड़ा रैकेट पकड़ा गया, दवा माफिया एक्सपायरी तारीख बदलकर बेच रहा था दवाएं

मिर्ज़ापुर में 22 झोलाछाप को नोटिस: जांच के दौरान 4 झोलाछाप के चिकित्सालय को किया गया सील