चीन में शुरू हुआ 'गोल्ड एटीएम', अब मिनटों में सोना बेचकर मिल जाएगा कैश
चीन में शुरू हुआ 'गोल्ड एटीएम', अब मिनटों में सोना बेचकर मिल जाएगा कैश
चीन के शंघाई शहर में एक अनोखी मशीन शुरू की गई है जिसे 'गोल्ड एटीएम' कहा जा रहा है। यह मशीन लोगों को अपनी सोने की ज्वेलरी बेचकर तुरंत कैश लेने की सुविधा देती है।
इस मशीन में लोग अपनी सोने की ज्वेलरी डालते हैं। फिर यह मशीन उस सोने का वजन करती है, उसकी गुणवत्ता (प्योरिटी) जांचती है और उसके हिसाब से उसका दाम तय करके लोगों को तुरंत कैश देती है।
इस मशीन का उद्देश्य है कि पुराना सोना इकट्ठा कर के उसे रिसायकल किया जाए और दोबारा बाजार में लाया जाए।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें