मिर्जापुर में विकास कार्यों को लेकर अहम बैठक, सड़क चौड़ीकरण और नई योजनाओं पर चर्चा



मिर्जापुर में विकास कार्यों को लेकर अहम बैठक, सड़क चौड़ीकरण और नई योजनाओं पर चर्चा

मिर्जापुर के कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों को लेकर एक ज़रूरी बैठक हुई। इसमें जिलाधिकारी ने जनप्रतिनिधियों और लोक निर्माण विभाग के साथ काम की योजनाओं पर विस्तार से बातचीत की।


इस बैठक में नगर विधायक रत्नाकर मिश्र, मढ़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल, मड़िहान विधायक शुभिस्मिता मौर्या और छानबे विधायक रिंकी कोल मौजूद रहे। साथ ही सांसद अनुप्रिया पटेल और सांसद अरुण सिंह के प्रतिनिधि भी बैठक में शामिल हुए।

जिलाधिकारी ने विंध्याचल से गंगा घाटों तक जाने वाले रास्तों को चौड़ा करने का प्रस्ताव माँगा। उन्होंने कहा कि इससे यात्रियों को बेहतर सुविधा मिलेगी। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि सभी कामों की गुणवत्ता की समय-समय पर जांच तकनीकी टीम द्वारा की जाएगी।

लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के प्रस्तावों को शासन से मंजूरी मिल गई है। साल 2025-26 की योजना में 150 से अधिक आबादी वाले गाँवों में नई सड़कों के निर्माण पर विचार किया गया है, जो मुख्यमंत्री ग्राम योजना के तहत होंगे।
विधायक रत्नाकर मिश्र ने खमहरिया संपर्क मार्ग की मरम्मत और कालीखोह मंदिर मार्ग को चौड़ा करने की माँग रखी। मढ़िहान विधायक ने पचोखरा संपर्क मार्ग की मरम्मत और लालपुर-कलवारी मार्ग के चौड़ीकरण का प्रस्ताव दिया।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मिर्जापुर नगर पालिका परिषद की पहल, गंदगी दिखने पर कॉल करें टोल फ्री नंबर '1533'"

एक्सपायरी दवाओं का बड़ा रैकेट पकड़ा गया, दवा माफिया एक्सपायरी तारीख बदलकर बेच रहा था दवाएं

मिर्ज़ापुर में 22 झोलाछाप को नोटिस: जांच के दौरान 4 झोलाछाप के चिकित्सालय को किया गया सील