दुनिया के सबसे ताक़तवर और कमज़ोर पासपोर्ट कौन ?
दुनिया के सबसे ताक़तवर और कमज़ोर पासपोर्ट कौन से हैं? भारत का कौन सा स्थान है?
नई रिपोर्ट के अनुसार, आयरलैंड का पासपोर्ट दुनिया में सबसे ज़्यादा ताक़तवर है। इसके बाद स्विट्ज़रलैंड, ग्रीस, पुर्तगाल, माल्टा, इटली, लग्ज़मबर्ग, फिनलैंड, नॉर्वे, यूएई और न्यूज़ीलैंड जैसे देशों का नाम आता है।
नोमैड कैपिटलिस्ट पासपोर्ट इंडेक्स 2025 के अनुसार, कुल 199 देशों की सूची में भारत का पासपोर्ट 148वें नंबर पर है।
वहीं, पाकिस्तान का पासपोर्ट 195वें और अफ़ग़ानिस्तान का पासपोर्ट सबसे आखिरी यानी 199वें स्थान पर है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें