एम्बुलेंस पर पलटा मिट्टी से भरा ट्रक, गर्भवती महिला समेत 4 लोगों की मौत


एम्बुलेंस पर पलटा मिट्टी से भरा ट्रक, गर्भवती महिला समेत 4 लोगों की मौत
मिर्जापुर के अहरोरा क्षेत्र में शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया। मिट्टी से भरा ट्रक एक एम्बुलेंस पर पलट गया। इस हादसे में गर्भवती महिला हीरावती देवी (25 साल), उनकी मां मालती देवी (45 साल), पति कौशल (27 साल) और रिश्तेदार सूरज बली खरवार (26 साल) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।


परिवार के लोग हीरावती देवी को डिलीवरी के लिए सोनभद्र के लोटी अस्पताल से वाराणसी ले जा रहे थे। रास्ते में शक्ति नगर मार्ग पर ओवरब्रिज के पास एम्बुलेंस ने मिट्टी से भरे ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश की, तभी ट्रक अनियंत्रित होकर एम्बुलेंस पर पलट गया। हादसा इतना भीषण था कि एम्बुलेंस पूरी तरह ट्रक के नीचे दब गई और शव बुरी तरह से पिस गए।


सूचना मिलते ही पुलिस, सीओ चुनार मंजरी राव, उप जिलाधिकारी और तहसीलदार अहरोरा मौके पर पहुंचे। क्रेन मंगवाकर ट्रक को हटाया गया और एम्बुलेंस को बाहर निकाला गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और सड़क को साफ करवाकर जाम खुलवाया।

हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मिर्जापुर नगर पालिका परिषद की पहल, गंदगी दिखने पर कॉल करें टोल फ्री नंबर '1533'"

एक्सपायरी दवाओं का बड़ा रैकेट पकड़ा गया, दवा माफिया एक्सपायरी तारीख बदलकर बेच रहा था दवाएं

मिर्ज़ापुर में 22 झोलाछाप को नोटिस: जांच के दौरान 4 झोलाछाप के चिकित्सालय को किया गया सील