गुकेश डोम्माराजु: भारत के सबसे युवा शतरंज चैंपियन

मिर्जापुर समाचार: रविवार विशेष

गुकेश डोम्माराजु: भारत के सबसे युवा शतरंज चैंपियन
गुकेश डोम्माराजु: भारत के सबसे युवा शतरंज चैंपियन
चेन्नई के युवा शतरंज खिलाड़ी गुकेश डोम्माराजु ने 12 दिसंबर 2024 को शतरंज जगत में इतिहास रच दिया। उन्होंने विश्व शतरंज चैंपियनशिप में चीन के डिंग लिरेन को हराकर खिताब अपने नाम किया। इस जीत ने न केवल भारत का नाम ऊंचा किया बल्कि गुकेश को सबसे कम उम्र के निर्विवाद विश्व चैंपियन का गौरव भी दिलाया।

कैसे रचा गया इतिहास?
गुकेश ने 2019 में मात्र 12 वर्ष की आयु में दूसरे सबसे युवा ग्रैंडमास्टर का खिताब जीता। 2024 में उन्होंने कैंडिडेट्स टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर विश्व चैंपियनशिप के फाइनल में प्रवेश किया। 14 राउंड के इस मुकाबले में गुकेश ने 7.5-6.5 से जीत दर्ज की। अंतिम राउंड में उनकी जीत निर्णायक रही।

खास शैली और बेहतरीन प्रदर्शन
गुकेश अपनी रणनीतिक सोच और दबाव में भी सटीक गणना करने की क्षमता के लिए प्रसिद्ध हैं। उनकी खेल शैली की तुलना महान खिलाड़ी अनातोली कारपोव से की जा रही है।

भारत का शतरंज जगत: नई ऊंचाई पर
गुकेश की यह ऐतिहासिक जीत भारतीय शतरंज के लिए मील का पत्थर साबित हुई है। उनकी सफलता ने युवा खिलाड़ियों को प्रेरित किया है और देश के खेल जगत में नई उम्मीदें जगाई हैं।

(संपादकीय टीम: मिर्जापुर समाचार)


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मिर्जापुर नगर पालिका परिषद की पहल, गंदगी दिखने पर कॉल करें टोल फ्री नंबर '1533'"

एक्सपायरी दवाओं का बड़ा रैकेट पकड़ा गया, दवा माफिया एक्सपायरी तारीख बदलकर बेच रहा था दवाएं

मिर्ज़ापुर में 22 झोलाछाप को नोटिस: जांच के दौरान 4 झोलाछाप के चिकित्सालय को किया गया सील