मिर्जापुर के शास्त्री सेतु पर भारी वाहनों की आवाजाही 9 दिसंबर से प्रतिबंधित

मिर्जापुर के शास्त्री सेतु पर भारी वाहनों की आवाजाही 9 दिसंबर से प्रतिबंधित


मिर्जापुर: शास्त्री सेतु पर भारी वाहनों की आवाजाही 9 दिसंबर सुबह 8 बजे से 13 दिसंबर रात 8 बजे तक प्रतिबंधित रहेगी। इस अवधि में पुल की मरम्मत और सड़क की माइक्रो सरफेसिंग का कार्य किया जाएगा। हालांकि, मोटरसाइकिल, कार, चारपहिया पिकअप और एंबुलेंस जैसे हल्के वाहनों को आवाजाही की अनुमति दी गई है।

भारी वाहनों के प्रतिबंध के चलते वाराणसी, गाजीपुर, बिहार और जौनपुर की ओर से आने वाले वाहनों को अब नारायणपुर होकर आना होगा। प्रयागराज की ओर से आने वाले वाहन विंध्याचल टोल प्लाजा से गुजरेंगे।

दुद्धी-लुम्बिनी मार्ग पर स्थित शास्त्री सेतु की मरम्मत पर अब तक 2020 में 8 करोड़ रुपये, 2021-22 में 5.64 करोड़ रुपये और 2023 में 7.48 करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं। गंगा नदी पर भटौली और चुनार में भी पुल मौजूद हैं, लेकिन कागजों के अनुसार, इनसे भारी वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित है।

माइक्रो सरफेसिंग तकनीक के माध्यम से पुल की सड़क पर 4-8 मिलीमीटर मोटी परत बनाई जाएगी, जो सड़क की टिकाऊपन बढ़ाने में मदद करेगी। यह प्रक्रिया सामान्य तारिंग की तुलना में 40% कम लागत में पूरी होती है। मरम्मत का यह कार्य सड़क की गुणवत्ता और दीर्घायु बढ़ाने के लिए किया जा रहा है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मिर्जापुर नगर पालिका परिषद की पहल, गंदगी दिखने पर कॉल करें टोल फ्री नंबर '1533'"

एक्सपायरी दवाओं का बड़ा रैकेट पकड़ा गया, दवा माफिया एक्सपायरी तारीख बदलकर बेच रहा था दवाएं

मिर्ज़ापुर में 22 झोलाछाप को नोटिस: जांच के दौरान 4 झोलाछाप के चिकित्सालय को किया गया सील