मिर्जापुर में पेट्रोल पंप लूट का खुलासा, कैशियर निकला मास्टरमाइंड
मिर्जापुर में पेट्रोल पंप लूट का खुलासा, कैशियर निकला मास्टरमाइंड
लालगंज, मिर्जापुर: लालगंज थाना क्षेत्र में हुए पेट्रोल पंप लूटकांड का पुलिस ने 48 घंटे के भीतर ही खुलासा कर दिया है। चौंकाने वाली बात ये है कि लूटकांड का मास्टरमाइंड खुद पेट्रोल पंप का कैशियर ही निकला।
जानकारी के मुताबिक, कैशियर रोशन पटेल मिश्र ऑनलाइन गेमिंग में काफी रुपए हार गया था और कर्ज में डूब गया था। कर्ज से मुक्ति पाने के लिए उसने ही पेट्रोल पंप लूटने की साजिश रची। वह छह महीने पहले रिश्तेदार के माध्यम से इस पेट्रोल पंप पर काम करने लगा था।
बुधवार की शाम लूट में शामिल बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई, जिसमें दो बदमाशों के पैर में गोली लगी। घायलों को मंडलीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मौके से एक तमंचा, कारतूस, घटना में इस्तेमाल मोटरसाइकिल और लूट के 2 लाख 23 हजार 589 रुपए बरामद किए हैं।
पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि लूट की घटना के दूसरे दिन ही बदमाश ने 1 लाख 35 हजार रुपए ऑनलाइन गेम में हार गए थे।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ऑनलाइन गेम में काफी रुपए हराने और कर्ज में होने पर लूट की योजना बनाई गई। पेट्रोल पंप पर कार्य करने वाले कैशियर ने लूट की साजिश रची थी। उसे पता था कि शनिवार और रविवार को कैश बैंक में जमा नहीं होता। इस घटना के पहले भी इनके द्वारा दो दिन पहले लूट का प्रयास किया गया था।
पुलिस मुठभेड़ में लूट को अंजाम देने वाले विशाल बिंद उर्फ रंगीलाल पुत्र शोभा बिंद निवासी राजपुर आमघाट थाना पड़ी व नीलय सरकार उर्फ बंगाली दादा पुत्र निर्मल सरकार निवासी बाइरगाजी नादिया पश्चिम बंगाल का रहने वाला है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें