मिर्जापुर-प्रयागराज महाकुंभ के लिए विशेष ट्रेनें संचालित
मिर्जापुर से प्रयागराज के बीच महाकुंभ मेले के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने विशेष ट्रेनों का संचालन करने का निर्णय लिया है। तीन विशेष ट्रेनों का ठहराव मिर्जापुर स्टेशन पर भी होगा, जिससे यात्रियों को यात्रा में सहूलियत होगी। ये ट्रेनें 22 बोगियों वाली होंगी, जिनमें एसएलआरडी की 2, सामान्य 4, स्लीपर 14, एसी-फर्स्ट क्लास 1, और एसी-सेकंड क्लास की 2 बोगियां शामिल होंगी।
ट्रेनों का शेड्यूल
गाड़ी संख्या 08251/08252 रायगढ़-वाराणसी-रायगढ़ कुंभ मेला विशेष गाड़ी:
यह ट्रेन 25 जनवरी को रायगढ़ से वाराणसी जाते समय सुबह 6:23 बजे मिर्जापुर स्टेशन पर रुकेगी। 28 जनवरी को वाराणसी-रायगढ़ ट्रेन दोपहर 12:18 बजे मिर्जापुर स्टेशन पर ठहरेगी।
गाड़ी संख्या 08791/08792 दुर्ग-वाराणसी-दुर्ग कुंभ मेला विशेष गाड़ी:
दुर्ग से वाराणसी जाते समय यह ट्रेन 8 फरवरी को सुबह 6:23 बजे मिर्जापुर स्टेशन पर रुकेगी।
गाड़ी संख्या 08253/08254 बिलासपुर-वाराणसी-बिलासपुर कुंभ मेला विशेष गाड़ी:
11 फरवरी को वाराणसी से दुर्ग जाते समय यह ट्रेन दोपहर 12:18 बजे मिर्जापुर स्टेशन पर रुकेगी।
बिलासपुर से वाराणसी जाते समय 22 फरवरी को सुबह 6:23 बजे मिर्जापुर स्टेशन पर इसका ठहराव होगा।
रेलवे ने यह कदम महाकुंभ के दौरान यात्रियों की भीड़ को देखते हुए उठाया है, ताकि श्रद्धालुओं को यात्रा में किसी प्रकार की असुविधा न हो।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें