मिर्जापुर बार के पूर्व उपाध्यक्ष अजय सिंह राठौर का निधन
मिर्जापुर बार के पूर्व उपाध्यक्ष अजय सिंह राठौर का निधन

कुश्ती के दौरान लगी चोट से बना बोन कैंसर, दिल्ली में इलाज के दौरान मौत
मिर्जापुर: जिला बार एसोसिएशन के पूर्व उपाध्यक्ष और भाजपा नेता अजय सिंह राठौर का बोन कैंसर से निधन हो गया। वे कुश्ती के दौरान सिर में लगी चोट के कारण इस बीमारी से पीड़ित थे।
उनके निधन से जिले में शोक की लहर है। बार एसोसिएशन की बैठक में शोक प्रस्ताव पारित कर न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया गया। उनके परिवार को बार की ओर से एक लाख रुपये सहायता राशि देने की घोषणा भी हुई।
नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर केशरी ने उन्हें अपना बालसखा बताते हुए उनकी कुश्ती और कानूनी क्षेत्र की उपलब्धियों को याद किया। जिले ने एक प्रेरणादायक अधिवक्ता और पहलवान को खो दिया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें