झटपट 55 (समाचार 55 शब्दों में)
WhatsApp वेब पर जल्द ही रिवर्स इमेज सर्च का फीचर आने वाला है। इस फीचर से यूजर्स को शेयर की गई तस्वीरों की प्रमाणिकता जांचने में मदद मिलेगी। इससे यूजर्स को तस्वीरों में छेड़छाड़ या एडिटिंग का पता चल सकेगा।
इंसानों के लिए सबसे घातक जानवर मच्छर हैं, जो हर साल 7.25 लाख से 10 लाख लोगों की मौत का कारण बनते हैं। इसके बाद फ्रेशवॉटर स्नेल, सॉ-स्केल्ड वाइपर, असैसिन बग्स, बिच्छू, एस्केरिस राउंडवर्म और खारे पानी का मगरमच्छ आते हैं। हाथी और दरियाई घोड़े के चलते हर साल 500 लोगों की मौत होती है।
गोरखपुर (यूपी) में रविवार को एक बाइक पर हाईटेंशन तार गिर गया, जिससे आग लग गई और एक ही परिवार के 3 लोग जिंदा जल गए। मृतकों में एक शख्स, उसकी 2 वर्षीय बेटी और 9 वर्षीय भतीजी शामिल हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार, हाईटेंशन तार पर बंदर कूद गया था जिसके चलते लाइन टूटकर बाइक पर गिरी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें